प्रदेश में फिर सर्वाधिक संक्रमित मिले जोधपुर से
सोमवार को 100 संक्रमित और 2 की मौत
सरकारी रिपोर्ट में चार माह बाद सर्वाधिक रोगी जोधपुर से मिले

जोधपुर. प्रदेश की कोरोना रिपोर्ट में सोमवार को जोधपुर फिर सुर्खियों में रहा। रिपोर्ट में सर्वाधिक संक्रमित सोमवार को जोधपुर से 100 सामने आए और उसके बाद 76 मरीज जयपुर से सामने आए। वहीं चार माह बाद सरकारी रिपोर्ट में जोधपुर में सर्वाधिक संक्रमित बताए गए हैं। शहर में सोमवार को 100 संक्रमित बताए गए और एम्स जोधपुर में दो मरीजों की मौत हो गई। 202 को डिस्चार्ज किया गया।
एम्स जोधपुर में फतेहपोल लल्ला कोटड़ी निवासी रमेशचंद्र रामदेव ( 55) और खेरा बेरा भीमावतान निवासी सागु देवी (65 ) की मौत हो गई। जोधपुर में बीते 28 दिन में 4203 रोगी संक्रमित और 93 की मौत हो चुकी हैं। हालांकि जोधपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम होने से प्रशासन ने राहत की सांस जरूर ली है।
अब तक जोधपुर में 59649 मरीज संक्रमित और 893 रोगी जान गंवा चुके हैं। सरकारी रिपोर्ट अनुसार प्रतापनगर-6, शहर परकोटा- 9, उदयमंदिर-7, महामंदिर-6, मसूरिया-7, शास्त्रीनगर-8, मधुबन-11, रेजिडेंसी-8, बीजेएस- 7 संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-5, सालावास ( लूणी)-6, बिलाड़ा-2, भोपालगढ़-4, ओसियां-2, बावड़ी-1, फलोदी-4, बाप-2, शेरगढ़-2 और बालेसर-3 संक्रमित बताए गए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज