गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने रेल यात्रियों को खुशखबरी दी है। प्रशासन ने जोधपुर से गोरखपुर रेलवे स्टेशन (उत्तर प्रदेश) के बीच आज यानी गुरुवार से तीन ट्रिप के लिए वीकली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है, ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन 04829 जोधपुर-गोरखपुर वीकली स्पेशल 12 से 26 जून तक तीन ट्रिप, जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। ट्रेन दोपहर चार बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी, जो दूसरे दिन रात आठ बजकर 50 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर वीकली स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को रात 11 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। जो रविवार सुबह चार बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। बता दें कि इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, 10 द्वितीय श्रेणी शयनयान, दो साधारण श्रेणी और दो गार्ड एसएलआर समेत 20 कोच होंगे।
मेड़ता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Published on:
12 Jun 2025 12:30 pm