6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छुट्टियों में घूमने चले गए दोस्त, फिर 15 साल के बच्चे के दिमाग पर पड़ा ऐसा असर कि उठाया खौफनाक कदम

जीआरपी थाना जोधपुर के हैड कांस्टेबल जस्साराम ने बताया कि उन्हें रेलवे स्टेशन पर एक मासूम बच्चा गुमसुम बैठा नजर आया। इसके बाद बच्चे के पास जाकर तसल्ली से पूछताछ की गई

less than 1 minute read
Google source verification
jodhpur_railway_station_1.jpg

जोधपुर। गर्मियों की छुट्टियों में दोस्तों के घूमने के लिए बाहर जाने से एक मासूम के दिमाग पर ऐसा असर पड़ा कि वह घर से बिना बताए जोधपुर पहुंच गया। हालांकि जीआरपी थाना पुलिस की सक्रियता के चलते मासूम बच्चा आखिरकार अपने परिवार से मिल पाया।

यह भी पढ़ें- Weather Alert: मानसून को लेकर आ गई बड़ी खबर, इस दिन से शुरु होगा झमाझम बारिश का दौर

जीआरपी थाना जोधपुर के हैड कांस्टेबल जस्साराम ने बताया कि उन्हें रेलवे स्टेशन पर एक मासूम बच्चा गुमसुम बैठा नजर आया। इसके बाद बच्चे के पास जाकर तसल्ली से पूछताछ की गई। 15 साल के बच्चे रामदेव ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में उसके दोस्त बाहर घूमने चले गए थे। ऐसे में वह भी घूमना चाहता था। इसलिए वह 100 रुपए लेकर किसी को बिना बताए घूमने के लिए गांव डिगोह जिला कोटा से जोधपुर और जैसलमेर के लिए निकल गया।

यह भी पढ़ें- पांच साल से 5 बच्चों की मां झेल रही थी ऐसा दर्द, आखिरकार उठाया इतना बड़ा कदम, गांव में पसरा सन्नाटा

बच्चे ने बताया कि जोधपुर आने तक उसके 100 रुपए भी खर्च हो गए और खाने के लिए भी उसके पास कुछ नहीं है। इस पर जीआरपी स्टाफ ने मानवीयता दिखाते हुए पहले तो बच्चे को खाना खिलाया। इसके बाद परिजनों के मोबाइल नंबर लेकर उनसे संपर्क किया गया। पुलिस की सूचना पर बच्चे के पिता बजरंग लाल बैरवा निवासी गांव बमौरी अन्य परिजनों के साथ जोधपुर पहुंचे और अपने बच्चे को सकुशल पाकर राहत की सांस ली।