
जोधपुर हस्तशिल्प उद्योग पर मंडरा रहा है कोरोना वायरस का साया, कई गुना बढऩे लगे हैं इन चीजों के दाम
जोधपुर. चीन में फैले कोरोना वाइरस का असर घरेलू व्यापार पर भी पड़ा है। चीन से आने वाले रॉ मेटिरियल व हार्डवेयर की सप्लाई भी बन्द होने से हैण्डीक्राफ्ट व टेक्सटाइल उद्योग ज्यादा प्रभावित हुए हैं।राजपूती पोशाकें, साडिय़ां व लहंगे कपड़ों पर लगने वाले कुंदन, जरी गोटा पत्ती, लेस की दरें दो से तीन गुना बढ़ गई। कारीगरों ने पुरानी दरों में दुकानदारों से माल उठाया है, वहीं व्यापारियों ने कच्चे माल के दाम एक साथ तिगुने कर दिए हैं।
इससे लघु-कुटीर स्तर पर काम करने वाले कारीगर तकलीफ में आ गए हैं। दुकानदारों का कहना है कि देशभर में सप्लाई करने वाले सूरत व मुम्बई के बड़े व्यापारियों ने कच्चे माल का स्टॉक कर रखा है। मांग के अनुरूप माल कम और ज्यादा कीमत में आ रहा है, इसलिए भाव बढ़ाने पड़े हैं। इसके अलावा कपड़े पर लगने वाले रंग के भाव दोगुने हो गए हैं।
निर्यातकों पर भी पड़ा असर
कोरोना की वजह से चीन में आगामी 2-3 माह में होने वाले हैण्डीक्राफ्ट सहित सभी ट्रेड फेयर्स पर भी असर पड़ा है। चीन ने 18 मार्च से होने वाले 45 वे चाइना इंटरनेशनल फर्नीचर फेयर (गोन्गजू), टेक्सटाइल फेयर, चाइना फ्लोर फेयर व अप्रेल में चीन के सबसे बडे अंतरराष्ट्रीय कैंटोन फेयर सहित दो दर्जन से भी अधिक ट्रेड फेयर्स व कांफे्रंस निरस्त कर दिए हैं। जोधपुर के भी कई निर्यातकों ने 45वे चाइना इंटरनेशनल फर्नीचर फेयर (गोन्गजू) के लिए स्टॉल बुक करवा रखी थी। ऐसे निर्यातकों के भुगतान भी रुक गए हैं।
Published on:
19 Feb 2020 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
