
Rajasthan News: जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण और फलोदी जिले के 5 लाख परिवारों को अब एलपीजी सब्सिडी योजना के अंतर्गत घरेलू गैस का सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। इसके लिए जिले की करीब 1300 राशन की दुकानों पर एलपीजी सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। अब तक 20 प्रतिशत सीडिंग हो चुकी है। सीडिंग की अंतिम तिथि 30 नवंबर है।
रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजनान्तर्गत जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और बीपीएल श्रेणी के परिवारों को पहले से ही 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। जोधपुर में 5 लाख परिवार हैं, जिनमें से करीब 1.50 लाख परिवार पहले से ही यह लाभ ले रहे थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से बजट घोषणा 2024-25 से इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए राशन का गेहूं प्राप्त करने वाले सभी परिवार अर्थात सभी एनएफएसए लाभान्वितों को 450 में एलपीजी गैस सिलेण्डर देने की घोषण की गई थी।
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के समस्त 27 हजार राशन डीलर्स को नई पोस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन उपलब्ध करवाई गई है। मशीन काफी अपडेटेड है, लेकिन नई मशीन में सिग्नल की समस्या आ रही है। बार-बार नेटवर्क गायब होने से एलपीजी सीडिंग में परेशानी आ रही है। बगैर एलपीजी सीडिंग इस महीने से गेहूं वितरण भी नहीं किया जाना है। ऐसे में राशन की दुकानों पर लोग भी काफी परेशान हो रहे हैं। राशन डीलर्स का कहना है कि पोस मशीन में सिग्नल गायब होने के बाद कई बार दो घंटे तक नेटवर्क नहीं आता है जिससे थक हारकर राशन लेने वाले घर चले जाते हैं।
Published on:
22 Nov 2024 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
