scriptTejas Mk 2: जल्द ही हवा में गरजेगा फाइटर एयरक्राफ्ट तेजस मार्क-2, ब्रह्मोस मिसाइल से होगा लैस, 2385 किमी/घंटा की स्पीड | Jodhpur News: Tejas Mark-2 will have its first flight in 2026 | Patrika News
जोधपुर

Tejas Mk 2: जल्द ही हवा में गरजेगा फाइटर एयरक्राफ्ट तेजस मार्क-2, ब्रह्मोस मिसाइल से होगा लैस, 2385 किमी/घंटा की स्पीड

Tejas Mk 2: जोधपुर में डिफेंस एक्सपो में आए एचएएल के सीएमडी ने जताई उम्मीद, तेजस मार्क-2 की पहली उड़ान होगी 2026 में

जोधपुरSep 14, 2024 / 09:24 am

Rakesh Mishra

Tejas Mk 2
गजेंद्र सिंह दहिया
स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क-2 की पहली उड़ान वर्ष 2026 में संभव है। इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है। यह 4.5 जनरेशन का मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट होगा, जो भारतीय वायुसेना में पुराने हो चुके जगुआर, मिग-2000 और मिग-29 लड़ाकू विमानों की जगह लेगा। इसके बाद भारतीय बेड़े में स्वदेशी विमानों का जखीरा बढ़ जाएगा।
जोधपुर वायुसेना स्टेशन पर आयोजित डिफेंस एविएशन एक्सपो में आए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के सीएमडी डॉ. डीके सुनील ने दो साल बाद इसकी पहली उड़ान की उम्मीद जताई। गौरतलब है कि एचएएल की ओर से वर्तमान में तेजस मार्क-1 का उत्पादन किया जा रहा है। इसके 40 विमान भारतीय वायुसेना को सौंपे जा चुके हैं। एचएएल तेजस मार्क-1 ए का उत्पादन भी कर रहा है, जिसका पहला विमान इस साल के अंत तक मिलने की उम्मीद है।

2032 में पहली स्क्वाड्रन की उम्मीद

तेजस मार्क-2 का विकास क्रम चार साल रहेगा। इसका उत्पादन 2032 से शुरू होने की उम्मीद है। लगभग इसी समय मिग-29, मिराज 2000 और जगुआर क्रमबद्ध रूप से रिटायर होना शुरू होंगे। वर्ष 2037 तक इन तीनों लड़ाकू विमानों की स्क्वाड्रन रिटायर होगी तब तक उनके स्थान पर तेजस मार्क-2 जगह ले लेगा।

ये है खासियत

एचएएल ने अमरीका की जनरल इलेक्ट्रिक कम्पनी के साथ तेजस के इंजन के लिए एमओयू किया है। मार्क-1ए में एफ-404 इंजन लगेगा, जबकि तेजस मार्क-2 में एफ-414 इंजन लगेगा। यह अधिक ताकतवर होगा। यह अत्याधुनिक 17.5 टन का सिंगल इंजन वाला सुपरसोनिक एयरक्राफ्ट होगा। अधिकतम टेकऑफ वजन 17,500 किलोग्राम होगा। इसकी खासियत इसकी गति होगी। यह अधिकतम 2385 किमी/घंटा की स्पीड से उड़ेगा जो अमरीका जैसे देशों के आधुनिक जेट को टक्कर देगा। इसमें मिसाइल और बम लगाने के लिए 13 हार्ड पॉइंट होंगे, जिसमें ब्रह्मोस सहित अन्य मिसाइल लग सकेगी।
लड़ाकू विमान तेजस मार्क-2 की पहली उड़ान 2026 में होने की संभावना है। इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

  • डॉ. डीके सुनील, सीएमडी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: लड़ाकू विमान तेजस का उत्पादन धीमा, 180 में से केवल 40 की आपूर्ति

Hindi News / Jodhpur / Tejas Mk 2: जल्द ही हवा में गरजेगा फाइटर एयरक्राफ्ट तेजस मार्क-2, ब्रह्मोस मिसाइल से होगा लैस, 2385 किमी/घंटा की स्पीड

ट्रेंडिंग वीडियो