26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी को पहली बार अकेली खेलने भेजा और एकेडमी के अधिवक्ता ने कर दिया यह घिनौना काम

- उदयपुर के भूपालपुरा थाने में दर्ज हुई थी जीरो नम्बर एफआईआर - उदयमंदिर थाना पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी अधिवक्ता भूमिगत

2 min read
Google source verification

जोधपुर . गत दिनों शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने उदयपुर से जोधपुर आने वाली 11 साल की बच्ची से उसके साथ आए वकील के एक क्लब के पास होटल में छेड़छाड़ करने के मामले में उदयमंदिर थाना पुलिस ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। हालांकि अब तक पीडि़ता पुलिस के सामने पेश नहीं हुई है। उधर, आरोपी भूमिगत बताया जाता है। थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि पीडि़ता ने सोमवार को उदयपुर के भूपालपुरा थाने में लाडजी चेस एकेडमी में अधिवक्ता प्रवीण कोठारी के खिलाफ छेड़छाड़ व पोक्सो अधिनियम में बिना नम्बर की एफआईआर दर्ज कराई थी। चूंकि वारदातस्थल उम्मेद क्लब के पास स्थित जीलान पैलेस नामक होटल है। इसलिए जांच व कार्रवाई के लिए एफआईआर उदयमंदिर थाने भेजी गई। उस आधार पर पुलिस ने अधिवक्ता प्रवीण कोठारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। थानाधिकारी यादव स्वयं मामले की जांच करेंगे।

Read More : मां क? मंदिर ?? छोड़कर युवक पहुंचा जोधपुर व इस वजह से कर ली आत्महत्या

यह है मामला

उदयपुर की बालिका दो दिन पहले जोधपुर में शतरंज खेलने आई थी

चेस एकेडमी संचालक ने की अश्लील हरकत

चेस खेलने के लिए उदयपुर से जोधपुर आई 11 साल की एक बालिका से अश्लील हरकत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बालिका दो दिन पहले यहां उम्मेद क्लब में चेस प्रतियोगिता में भाग लेने आई थी। उसकी चेस एकेडमी के संचालक ने ही उसके साथ अश्लील हरकत की। सोमवार को उदयपुर पहुंच कर उसने परिजनों को बताया तो वहां के भूपालपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। मामला जोधपुर का होने के कारण उदयपुर पुलिस ने जीरो नंबरी एफआईआर यहां उदयमंदिर थाने में भिजवा दी है। पीडि़ता की मां ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री पिछले एक साल से उदयपुर के भूपालपुरा स्थित लाडजी चेस एकेडमी में एडवोकेट प्रवीण कोठारी के पास शतरंज सीखने जाती है। इसी शनिवार व रविवार को जोधपुर के उम्मेद क्लब में चेस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उसने उसे बच्चों के साथ यहां खेलने भेजा था। क्लब में ही बच्चों के खेलने व ठहरने की व्यवस्था की गई थी। इधर 5 मई की रात को प्रवीण कोठारी क्लब में नहीं रुक कर सभी को पास में ही जीलान पैलेस में लेकर चला गया। वहां उसने रात को सोती हुई बालिका से अश्लील हरकत की। बालिका ने उसे हटाने की कोशिश की तो भी उसने नहीं सुनी। इसके बाद बालिका डर के मारे रोने लगी। रविवार सुबह बालिका घर पहुंची तो बहुत डरी हुई थी। परिजनों ने पूछा तो उसने पूरा वाकया बताया। आरोपी ने बालिका के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़ता की मां की लिखित रिपोर्ट पर भूपालपुरा थाना पुलिस ने जीरो नम्बर एफआईआर दर्ज की। उदयमंदिर थानाधिकारी राजेश यादव का कहना है कि अभी तक जीरो नंबरी एफआईआर नहीं मिली है। एफआईआर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read More :पीले रंग से ढ़की चीज को देख कर हर कोई हो गया हैरान, वाहनों का लग गया लंबा जाम

बेटी को पहली बार अकेले भेजा था
पीडि़ता की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी को पहली बार घर से बाहर अकेले भेजा था। एकेडमी संचालक ने कहा कि अन्य बच्चे भी जा रहे हैं। सभी की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर आया था, लेकिन उसने खुद ने ही मासूम के साथ अश्लील हरकत कर दी।