जोधपुर

जोधपुर में पुजारी ने मंदिर में ठाकुर जी के सामने की आत्महत्या, इलाके में फैली सनसनी; ‘भाणु सा’ के नाम से थे प्रसिद्ध

जोधपुर के बंशी वाले मंदिर में पुजारी भाणूदास वैष्णव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
May 31, 2025
जोधपुर में बंशी वाले का मंदिर (फोटो- पत्रिका)

जोधपुर के खांडा फलसा चौकी के सामने स्थित बंशी वाले मंदिर में एक दुखद घटना सामने आई है। जिसके बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। जहां मंदिर के पुजारी भाणूदास वैष्णव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सुबह उस समय उजागर हुई, जब मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं ने पुजारी का शव मंदिर के हॉल में मूर्ति के सामने फंदे पर लटका हुआ देखा। श्रद्धालुओं ने इसकी सूचना तुरंत खांडा फलसा थाना पुलिस को दी।

भाणु सा के नाम से थे प्रसिद्ध

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू की कर दी है। फोटो व वीडियोग्राफी के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया। मृतक पुजारी भाणुदास वैष्णव, जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। स्थानीय लोगों में भाणु सा के नाम से प्रसिद्ध थे।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक तौर पर कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिला है, जिससे इस कदम के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है।

Published on:
31 May 2025 01:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर