scriptगर्जना के साथ पड़े छींटे, मौसम खुशगवार | Jodhpur: Rainy season joys for suncitizens | Patrika News

गर्जना के साथ पड़े छींटे, मौसम खुशगवार

locationजोधपुरPublished: Oct 01, 2019 07:52:36 pm

jodhpur news
jodhpur weather news
– शहर के कुछ इलाकों में तेज बौछारें, कई जगह केवल रिमझिम

,

गर्जना के साथ पड़े छींटे, मौसम खुशगवार,Heavy Rain : गुजरात पर बना सिस्टम हुआ सक्रिय हुआ तो MP में बरपाएगा कहर

जोधपुर. मारवाड़ के कई हिस्सों में मंगलवार को भी मानसून सक्रिय रहा। जोधपुर में दोपहर बाद मौसम ने पलटना शुरू किया और शहर सहित जिले के कई स्थानों पर गर्जना के साथ बौछारें पड़ी। ठंडी हवा के झोंकों के साथ शहर में रुक-रुक कर रात तक बूंदाबांदी चलती रही। इससे मौसम खुशगवार हो गया। जिले के शेरगढ़, आगोलाई, बड़ली, आऊ, लोहावट सहित कई हिस्सों में बारिश हुई। जैसलमेर, पाली और जालौर के कुछ हिस्सों में बरसात के समाचार हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक बादल बरसात का मौसम बना रहेगा।

सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तापमान कम रहने से सुबह से ही मौसम सुहाना था। दिन चढऩे के साथ धूप निकल आई। दोपहर होते-होते तापमान 36.3 डिग्री तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे बाद आसमान में घने काले बादलों की आवाजाही शुरू हुई। इस दौरान शहर के बाहरी इलाकों में गर्जना के साथ 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। बड़ली में झमाझम बरसात से सडक़ों पर पानी बहने लग गया। बादल बरसात का मौसम शाम तक चलता रहा। शाम 6 बजे शहर में एक बार फिर से घने काले बादल घिर आए और ठंडी हवा के साथ कई जगह छींटे गिरे। प्रतापनगर और भीतरी शहर के कई इलाकों में तेज बारिश आई। सांगरिया क्षेत्र में भी बारिश हुई, जबकि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सूखा रहा। पावटा, महामंदिर और रातानाडा जैसे इलाकों में बूंदाबांदी ही हो सकी। मौसम विभाग के अनुसार बादल बरसात का सिलसिला अभी बना रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो