1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉक्टर राकेश बिश्नोई सुसाइड मामला: जोधपुर से जयपुर आए प्रतिनिधिमंडल से वार्ता बेनतीजा, आज भी कार्य बहिष्कार और पेनडाउन हड़ताल

मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर के पीजी हॉस्टल में रेजिडेंट डॉ. राकेश बिश्नोई की आत्महत्या के मामले में जयपुर के एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बुधवार को पांचवें दिन भी धरना जारी रहा। परिजन से वार्ता करने के लिए चार चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर पहुंचा।

2 min read
Google source verification
Jodhpur Rakesh Bishnoi

जोधपुर से जयपुर आए प्रतिनिधिमंडल (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

जयपुर: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर स्थित पीजी हॉस्टल में रेजिडेंट डॉ. राकेश बिश्नोई की आत्महत्या के बाद एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर पांचवें दिन भी धरना जारी रहा। वहीं, बुधवार को जोधपुर से परिजनों से वार्तालाप करने के लिए चार चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल जयपुर पहुंचा।


पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर में डीसीपी हेडक्वॉर्टर देवेंद्र बिश्नोई के नेतृत्व में चिकित्सकों का दल और एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी, पूनम बिश्नोई व एसीपी आदित्य पूनिया ने डॉ. राकेश के परिजन से वार्ता की। साथ ही परिजन का मांग पत्र सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। बुधवार शाम तक पोस्टमॉर्टम करवाकर शव लेने के संबंध में सहमति नहीं बन सकी थी। उधर, सड़क पर टेंट लगाकर रास्ता जाम करने के संबंध में दर्ज किए गए मामले में पुलिस जांच कर रही है।


सांसद बेनीवाल के साथ ये भी पहुंचे धरना स्थल

धरना स्थल पर बुधवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, कांग्रेस नेता अनिल चोपड़ा और निर्मल चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे। इस दौरान मृतक डॉ. राकेश के भाई सुभाष बिश्नोई ने आरोप लगाया कि अस्पताल के विभागाध्यक्ष ने उनके भाई को थीसिस पूरी नहीं कराने की धमकी देकर प्रताड़ित किया था।

यह भी पढ़ें : रेजिडेंट और सीनियर डॉक्टर आमने-सामने, जोधपुर से जयपुर तक गरमाया मामला, हड़ताल से बिगड़े हालात, मरीज परेशान


वहीं, सांसद बेनीवाल ने कहा कि धरने पर सांसद, विधायक व छात्र नेता बैठे हैं। लेकिन सरकार ने आज तक एक भी प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजा है। पहले सरकार नैतिक जिम्मेदारी निभाती थी और मंत्री व अधिकारियों को वार्तालाप के लिए भेजा जाता था।


आज भी पेनडाउन हड़ताल


रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हीरालाल यादव ने बताया कि पेनडाउन हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। दो घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा, इसके बाद भी यदि कोई निर्णय नहीं होगा तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : जयपुर में परिजनों ने शव लेने से किया मना, जोधपुर में जार्ड ने दी स्ट्राइक की चेतावनी


मामला पकड़ रहा तूल


डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के पीजी कर रहे रेजिडेंट डॉ. राकेश विश्नोई की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ रहा है। रेजिडेंट डॉक्टर्स ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया और मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। इसी प्रकार फार्माकोलॉजी के एचओडी के समर्थन में मंत्रालयिक कर्मचारियों ने प्रिसिपल डॉ. बीएस जोधा को ज्ञापन सौंपा है।


डॉ. संपूर्णानंद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों ने बताया कि डॉ. राकेश विश्नोई के परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं। महाविद्यालय के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार राठौड की कार्यशैली को लेकर मृतक के परिवार की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं।