
jodhpur : Royal Wedding of Shruti Kharbanda and Rohit Naval
जोधपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चौपड़ा और अमरीकी सिंगर निक जोनस की बहुचर्चित शाही शादी के बाद अब ब्लूसिटी में एक और शाही शादी होने जा रही है। फिल्म शान के शाकाल के रूप में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता कुलभूषण खरबंदा की पुत्री श्रुति खरबंदा का विवाह समारोह जोधपुर के उम्मेद भवन में होगा। ज्वैलरी डिजाइनर श्रुति खरबंदा मंगेतर रोहित नवल के साथ सोमवार 17 दिसंबर को परिणय सूत्र में बंधेंगी।
सेलिब्रिटीज की बहार
जोधपुर में श्रुति खरबंदा और रोहित नवल की शादी के लिए सेलिब्रिटीज की बहार है। यानी सेलिब्रिटीज के जोधपुर आने का सिलसिला जारी है। जोधपुर एयरपोर्ट पर हस्तियां स्पॉट हो रही हैं। इस खूबसूरत वेला के लिए कुछ कलाकार शनिवार को तो कुछ मेहमान रविवार को जोधपुर पहुंचे।
उनके जोधपुर पहुंचने से लोगों में हलचल मच गई।
हस्तियां रविवार को भी जोधपुर पहुंचीं
अदाकार कुलभूषण खरबंदा पत्नी माहेश्वरी देवी खरबंदा ,परिवारिक सदस्य व मेहमान चार्टर विमान से शनिवार को जोधपुर पहुंचे थे। इस शादी के लिए रविवार शाम थोड़ी देर बाद मेहंदी व महिला संगीत के कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस विवाह समारोह में शिरकत करने के लिए कई बॉलीवुड की हस्तियां रविवार को भी जोधपुर पहुंचीं।
पंजाबी सिंगर हार्डी संधू
बॉलीवुड के चरित्र अभिनेता कुलभूषण खरबंदा की बेटी की शादी में शिरकत करने के लिए रविवार दोपहर पंजाबी सिंगर हार्डी संधू विमान से जोधपुर पहुंचे। उनके साथ संदीप भोसले भी जोधपुर पहुंचे। सोमवार शाम उम्मेद भवन में विवाह समारोह का आयोजन होगा।
Published on:
16 Dec 2018 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
