6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर साबरमती वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मे ‘फ्री राइड’ कर सकेंगे स्कूली बच्चे, रेलवे का तोहफा

Jodhpur Sabarmati Vande Bharat Express train : स्कूली बच्चे जोधपुर साबरमती वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मे 'फ्री राइड' कर सकेंगे। इस के बाद से स्कूली बच्चे खुशी से झूम रहे हैं। रेलवे की इस अनूठी पहल के बारे में जानें कि माजरा क्या है?

2 min read
Google source verification
jodhpur_sabarmati_vande_bharat_express.jpg

जोधपुर साबरमती वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

स्कूली बच्चे जोधपुर साबरमती वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मे 'फ्री राइड' कर सकेंगे। रेलवे की इस अनूठी पहल के बाद से स्कूली बच्चे खुशी से झूम रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 7 जुलाई यानि आज जोधपुर साबरमती वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे। इसके बाद रेलवे की परीक्षा में पास स्कूली बच्चे वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आनन्द फ्री में उठा सकेंगे। हुआ यूं कि रेलवे ने एक परीक्षा आयोजित की। जिसमें चयनित बच्चों के लिए वन्दे भारत मे 'फ्री राइड' का तोहफा दिया गया। ये चयनित बच्चे जोधपुर जंक्शन से पाली मारवाड़ तक 80 किमी यानी करीब 45 मिनट की यात्रा करेंगे। जिसके लिए उन्हें कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। साथ रेलवे इन बच्चें को गिफ्ट भी देगा।



वन्दे भारत को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को जोधपुर से साबरमती के बीच शुरू होने जा रही राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल रूप से जुड़ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जोधपुर से साबरमती के बीच चलने वाली वंदे भारत अपने उद्घाटन फेर में जोधपुर मुख्य स्टेशन से संचालित होगी। आम दिनों में भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से से संचालित होगी। पर मंगलवार को यह ट्रेन भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से नहीं चलेगी।

यह भी पढ़े - हावड़ा-पुरी के बीच चली 17वीं Vande Bharat; एक वंदे भारत के निर्माण में कितना आता खर्च, कितनी हो रही कमाई सहित कई रोचक जानकारियां जानें

यात्रियों का समय भी बचेगा - पंकज कुमार सिंह

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि, जोधपुर से साबरमती के बीच आज से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन से दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी। और यात्रियों का समय भी बचेगा।

स्कूली बच्चों की दी जा रही है फ्री राइड - डीआरएम

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस तकनीक के लिए बच्चों में भी एक क्रियोसिटी है। एक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें स्कूली बच्चों का चयन किया गया। इन बच्चों को इनॉग्रेशन रन में 'फ्री राइड' दिया जाएगा। जिससे वह देख सके कि भारत में निर्मित नवीन तकनीक के साथ तैयार कोच किसी अन्य विकसित मुल्कों की तकनीक से कम नही है। और इस तकनीक से रूबरू भी हो सकेंगे।

यह भी पढ़े - राजस्थान को आज मिल रही कई खूबियों से लैस दूसरी 'वंदे भारत', जानिए क्यों ये ट्रेन है 'एक्स्ट्रा स्पेशल'?