
जोधपुर। जम्मू कश्मीर में तैनाती के दौरान दो आतंकियों को ढेर करने के बाद तीसरे आतंकी की गोलियों से घायल सेना में स्पेशल कमाण्डो, राजपालसिंह धायल शुक्रवार को अपने घर जोधपुर पहुंचे।
एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारियों, रिश्तेदारों और मोहल्लेवासियों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। सेना के कमाण्डो राजपाल सिंह धायल के घर पहुंचने पर उनकी बहन संतोष ने रक्षासूत्र बांधा। इस दौरान उनकी पत्नी कमलेश भी मौजूद थी। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के पास सोफिया इलाके में गत 10 जुलाई को एक घर की तलाशी के दौरान स्पेशल कमाण्डो राजपालसिंह का तहखाने में छिपे तीन आतंकियों से मुकाबला हुआ था। उन्होंने दो आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया। लेकिन तीसरे आतंकी ने राजपाल को तीन गोलियां मारी।
बंदूक का मुंह खोला और आतंकियों को कर दिया ढेर
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के पास सोफिया इलाके में गत 10 जुलाई को एक घर की तलाशी के दौरान स्पेशल कमांडो राजपाल सिंह का तहखाने में छिपे 3 आतंकियों से मुकाबला हुआ। सेना को तडक़े 4:00 बजे सोफिया इलाके के एक घर में आतंकी छिपे होने की जानकारी मिली। राजपाल की ड्यूटी वहीं थी। वह स्थानीय व्यक्ति के साथ घर के अंदर गए और तलाशी ली। चौक में टंकी का ढक्कन जैसा कुछ नजर आया। मकान मालिक को ढक्कन हटाने के लिए कहा तो वह भाग गया। राजपाल ने ढक्कन ऊपर किया तो बंदूक की 2 बैरल नजर आई। नीचे तहखाना था। राजपाल ने तुरंत अपनी बंदूक का मुंह खोला और आतंकियों को ढेर कर दिया। तीसरे आतंकी ने फायर किया तो गोली राजपाल की दाएं हाथ की कोहनी पर लगी और उसका हाथ लटक गया। बंदूक छटक गई। तभी दूसरी गोली पेट के दाएं तरफ को तीसरी गोली सिर पर बुलेट प्रूफ हेलमेट पर लगी।
आज तो तू गया राजपाल
राजपाल को विचार आया कि "आज तो तू गया राजपाल", लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। राजपाल पूरी ताकत से उठ खड़े हुए और खिडक़ी से कूद कर अपनी अपने ट्रूप की तरफ भागे। उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। सेना के जवानों ने उस घर पर धावा बोल दिया। तीसरा आतंकी ढेर हो गया जबकि दो तीन आतंकी पत्थरबाजों की ओट में भाग गए। राजपाल ने बताया कि उन्हें काफी देर बाद एहसास हुआ कि पेट के दाएं हिस्से में भी गोली लगी है। ऑपरेशन के बाद करीब 5 दिन आईसीयू और 44 दिन अस्पताल में भर्ती रहे एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से जोधपुर पहुंचे।
बहन ने उतारी आरती, पत्नी की भर आई आंखें
एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से जोधपुर पहुंचे राजपाल एयरपोर्ट से शिकारगढ़ स्थित अपने घर पहुंचे। वहां बहन संतोष ने मोली बांधकर आरती उतारी। राजपाल को देख पत्नी कमलेश की आंखें भर आई। मूलत: झुंझनूं जिले की नवलगढ़ तहसील में कारी गांव के रहने वाले राजपाल करीब 15 साल से जोधपुर में रह रहे हैं।
Updated on:
25 Aug 2018 01:21 pm
Published on:
25 Aug 2018 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
