6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली को बनाया यादगार: शिक्षिका ने चांद पर खरीदी तीन एकड़ जमीन, जानिए कितनी है कीमत

land on moon: शहर के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने सिम्मी कच्छवाहा ने इस दिपावली को यादगार बनाने के लिए अनूठी खरीदारी की है। उन्होंने 201.28 डॉलर (16726 रुपए) खर्च कर चांद पर 3 एकड़ जमीन (लेक ऑफ ड्रीम्स) खरीद ली।

less than 1 minute read
Google source verification
lunar_lands_registry.jpg

शहर के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने सिम्मी कच्छवाहा ने इस दिपावली को यादगार बनाने के लिए अनूठी खरीदारी की है। उन्होंने 201.28 डॉलर (16726 रुपए) खर्च कर चांद पर 3 एकड़ जमीन (लेक ऑफ ड्रीम्स) खरीद ली। यह जमीन चांद के नोर्थ पोल पर है, जो इंटरनेशनल लूनर लैण्ड्स रजिस्ट्री में रिकार्ड है। सिम्मी ने बताया कि भविष्य में मौका मिलेगा तो स्पेस टूरिज्म में जाना चाहूंगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 : शांति धारीवाल को माफी, महेश जोशी को सजा, वजह क्या.? जानिए Inside Story

कानूनी तौर पर मान्य नहीं: जानकारी के अनुसार लूना सोसाइटी और इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री वे कंपनियां हैं, जो चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून के आधार पर चांद पर जमीन खरीदना कानूनी तौर पर मान्य नहीं है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के विधानसभा चुनाव में रिश्तों पर राजनीति 'भारी' कहीं पति-पत्नी, तो कहीं जीजा- साली आमने-सामने

जोधपुर की नर्स भी ले चुकी चांद पर जमीन
इनसे पहले जोधपुर एम्स की नर्सिंग ऑफिसर मीना विश्नोई भी चांद पर जमीन खरीद चुकी हैं।

फिल्मी हस्तियों से लेकर बिजनेसमैन तक खरीद चुके जमीन
चांद पर जमीन खरीदने वालों में देश की फिल्मी हस्तियों से लेकर कई बड़े बिजनेसमैन भी शामिल हैं। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, सुशांतसिंह राजपूत भी चांद पर जमीन खरीद चुके हैं।