
शहर के एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने सिम्मी कच्छवाहा ने इस दिपावली को यादगार बनाने के लिए अनूठी खरीदारी की है। उन्होंने 201.28 डॉलर (16726 रुपए) खर्च कर चांद पर 3 एकड़ जमीन (लेक ऑफ ड्रीम्स) खरीद ली। यह जमीन चांद के नोर्थ पोल पर है, जो इंटरनेशनल लूनर लैण्ड्स रजिस्ट्री में रिकार्ड है। सिम्मी ने बताया कि भविष्य में मौका मिलेगा तो स्पेस टूरिज्म में जाना चाहूंगी।
कानूनी तौर पर मान्य नहीं: जानकारी के अनुसार लूना सोसाइटी और इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री वे कंपनियां हैं, जो चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष कानून के आधार पर चांद पर जमीन खरीदना कानूनी तौर पर मान्य नहीं है।
जोधपुर की नर्स भी ले चुकी चांद पर जमीन
इनसे पहले जोधपुर एम्स की नर्सिंग ऑफिसर मीना विश्नोई भी चांद पर जमीन खरीद चुकी हैं।
फिल्मी हस्तियों से लेकर बिजनेसमैन तक खरीद चुके जमीन
चांद पर जमीन खरीदने वालों में देश की फिल्मी हस्तियों से लेकर कई बड़े बिजनेसमैन भी शामिल हैं। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, सुशांतसिंह राजपूत भी चांद पर जमीन खरीद चुके हैं।
Published on:
07 Nov 2023 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
