
(फाइल फोटो पत्रिका)
Marudhar Express Updates : रेलवे की नया अलर्ट। जोधपुर से चलकर वाराणसी सिटी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस शुक्रवार से 20 दिन तक आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ठहराव नही करेगी। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक लिए जाने के कारण गाड़ी संख्या 14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस 23 मई से 11 जून तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
उल्लेखनीय है कि ट्रेन का आगरा फोर्ट से दो किमी पहले ईदगाह आगरा स्टेशन पर ठहराव पहले से सुनिश्चित है। आगरा फोर्ट जाने वाले यात्री ईदगाह आगरा स्टेशन पर उतर कर आगरा पहुंच सकते हैं। ट्रेन का ईदगाह आगरा पहुंचने का निर्धारित समय सायं 5.58 बजे है। ट्रेन का अन्य स्टेशनों पर संचालन समय व ठहराव यथावत रहेगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल स्थित झलवाड़ा स्टेशन पर तकनीकी कार्य के चलते दुर्ग-अजमेर-दुर्ग ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दुर्ग-अजमेर ट्रेन एक जून व अजमेर-दुर्ग ट्रेन 2 जून को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
मैसूर रेल मंडल के ब्याडगि-देवारागुड्डा स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य के चलते बीकानेर-यशवंतपुर ट्रेन का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बीकानेर-यशवंतपुर ट्रेन 25, 27 मई,1 व 3 जून को बीकानेर से रवाना होेने के बाद दक्षिण पश्चिम रेलवे क्षेत्र में 1 घंटे 10 मिनट तक रेगुलेट रहेगी।
Published on:
23 May 2025 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
