कबूतरों का चौक सहित अन्य भीतर क्षेत्र में करीब 8 दुकानों पर उपद्रवी टूटे थे। डंडों व पत्थर से इनके शटर क्षतिग्रस्त हो गए। कुछ का फर्नीचर टूट गया। कुछ दुकान में सामान गायब है। कांच की भरनी जैसे अन्य सामान भी टूट गए। चाय की थड़ी को भी नुकसान हुआ है।
दो बाइक जली, पुलिस के 2 वाहन टूटे उपद्रव के दौरान दो बाइक जलाई गई थी। कमेटी ने पीडि़त पक्षों से मुलाकात की। प्राथमिक तौर पर पुलिस के भी दो क्षतिग्रस्त वाहन मिले, जिनका आगे का शीशा टूट गया।
खुद को छिपाने के लिए 7 सीसीटीवी कैमरे तोड़े उपद्रवियों की सुनियोजित साजिश का पता इस बात से चलता है कि कबूतरों का चौक, सुनारों का बास सहित अन्य स्थानों पर करीब 7 सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए। सीसीटीवी कैमरे ऊंचाई पर एक तरफ होते हैं, बावजूद इसके उपद्रवियों ने अपने आप को छिपाने व सबूत मिटाने के लिए कैमरों पर लठ्ठ चलाए।