scriptकार्य पुस्तिका वितरण में सबसे अंतिम पर रहा जोधपुर | Jodhpur was the last in the distribution of the workbook | Patrika News

कार्य पुस्तिका वितरण में सबसे अंतिम पर रहा जोधपुर

locationजोधपुरPublished: Apr 10, 2021 11:38:18 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
करौली-झालावाड़ प्रथम-द्वितीय व जोधपुर संभाग का एक भी जिला टॉप-10 में नहीं

जोधपुर. कक्षा 1 से 5 के कार्यपुस्तिका के जिलेवार वितरण कार्यक्रम में जोधपुर पिछड़ गया है। इतना ही नहीं, शिक्षा विभाग के कार्यशैली की भी इसके बाद पोल खुल गई। जोधपुर पूरे प्रदेश के 33 जिलों में सबसे निचले यानी के 33वें नंबर पर आया है। इस कार्यक्रम में सबसे कम अंक 80:39 फीसदी मिले। करौली जिला प्रथम व झालावाड़ जिला पूरे प्रदेश में द्वितीय रहा है।
जोधपुर की स्थिति की बात की जाए तो कक्षा 1 से 5 में 71.51, कक्षा 70.़59, कक्षा 3 में 82.60, कक्षा 4 में 88.54 और कक्षा 5 में 88.71 प्रतिशत कार्य हुआ है। जो अन्य जिलों के मुकाबले कम आंका गया।
शाला दर्पण में एंट्री नहीं होना रहा कारण

समग्र शिक्षा अभियान के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक भीखाराम प्रजापत ने कहा कि शाला दर्पण पर एंट्री नहीं होने के कारण जोधपुर पिछड़ा है। बाकी कार्य पुस्तिकाएं वितरण हो गई है। सीबीईओ से स्कूल तक भी पहुंच गई। कारण पता लगा रहे है, हो सकता हैं कि स्कूल ने बच्चों को देने के बाद शाला दर्पण पर एंट्री नहीं की हो।
प्रदेश के टॉप-5 जिले

जिला- कार्य पुस्तिका वितरण प्रतिशत- रैंक
करौली- 97.53-1

झालावाड़- 93.57-2
सीकर-92.74-3

अजमेर-92.5-4
सवाईमाधोपुर- 92.21-5

——

संभागीय जिलों की रैकिंग
जिला- कार्य पुस्तिका वितरण प्रतिशत- रैंक

जालोर- 86.20-21
जैसलमेर-86.14-23

बाड़मेर-85.46- 24
पाली- 83.97-29
सिरोही-82- 31

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो