1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर अब होगा चिरंजीवी भव:!, अगले चार माह तक विशेष अभियान चलाकर बनेगा मॉडल

- अब तक जिले में 39 प्रतिशत लोग जुड़े इस योजना से

2 min read
Google source verification
जोधपुर अब होगा चिरंजीवी भव:!, अगले चार माह तक विशेष अभियान चलाकर बनेगा मॉडल

जोधपुर अब होगा चिरंजीवी भव:!, अगले चार माह तक विशेष अभियान चलाकर बनेगा मॉडल

जोधपुर। पूरे जिले को चिरंजीवी बनाने के लिए जोधपुर ने विशेष अभियान शुरू किया है। यह पहली बार होगा जब ग्राम पंचायत स्तर से लेकर पूरे जिले को चिरंजीवी किया जाएगा। अगले चार माह में 2 लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों को इस योजना से जोडऩा एक चुनौती है, लेकिन हमारा जिला इसमें मॉडल बनने के लिए अग्रसर हो रहा है।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वे 850 रुपए वार्षिक राशि पर पांच लाख तक बीमा कवर मिलता है। कई निजी अस्पताल इससे जुड़े हैं। कुछ श्रेणियां निशुल्क भी इस योजना का लाभ लेने के लिए चिह्नित हैं। लेकिन इसके बावजूद इसमें कोई खास बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही थी। प्रदेश सरकार ने ग्राम स्तर तक अगले चार माह तक विशेष शिविर लगाने की तैयारी में है। 61 प्रतिशत लोगों को अभी जिले में इस योजना से जोडऩा बाकी है।

फैक्ट फाइल

- 359037 लोगों को इस योजना से जोडऩा है।

- 138987 लोगों को अब तक जोड़ा गया।

- 39 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है।

- 4 माह में 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है।

- 627 कुल शिविर पूरे जिले में लगाए जाएंगे।

- 2 माह में 1 बार मेगा कैम्प होगा।

यह है अभियान का फ्रेम वर्क

- चार माह चलेगा यह अभियान।

- पहले चिरंजीवी ग्राम पंचायत, फिर पंचायत समिति और जिला होगा चिरंजीवी।

- चिरंजीवी यात्रा भी निकाली जाएगी।

- एडीएम द्वितीय होंगे जिला स्तरीय प्रभारी

- सीएमएचओ होंगे सह प्रभारी

अभी 61 प्रतिशत लोगों को जोडना बाकी

ब्लॉक का नाम ------- लक्ष्य ------- उपलब्धि प्रतिशत

जोधपुर ----------- 100809 ----------- 73

बिलाड़ा ----------- 45848 ----------- 42

बाप ----------- 18739 ----------- 27

भोपालगढ़ ----------- 20933 ----------- 27

बालेसर ----------- 20416 ----------- 26

लूणी ----------- 27156 ----------- 25

मंडोर ----------- 15731 ----------- 23

शेरगढ़ ----------- 19272 ----------- 22

फलोदी ----------- 38016 ----------- 21
बावड़ी ----------- 12182 ----------- 18

ओसियां ----------- 39935 ----------- 12

कुल ----------- 359037 ----------- 39

(यह आंकड़े 17 नवम्बर तक के हैं)