2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी के विचारों के चार अनूठे रिकॉर्ड का साक्षी बनेगा जोधपुर

जोधपुर.महात्मा गांधी की 150वीं जयंती ( 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi ) के मौके पर जोधपुर शहर चार अनूठे रिकॉर्ड ( four unique records ) का साक्षी बनेगा। इस अवसर पर शहर में सात अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम ‘ मैं भी गांधी ’( Main Bhi Gandhi ) होगा और ये सभी कीर्तिमान इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स ( the India book of records ) में दर्ज होंगे।  

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Oct 02, 2019

Jodhpur will witness four unique records of Mahatma Gandhi's thought

Jodhpur will witness four unique records of Mahatma Gandhi's thought

जोधपुर.महात्मा गांधी की 150वीं जयंती ( 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi ) के मौके पर जोधपुर शहर चार अनूठे रिकॉर्ड ( four unique records ) का साक्षी बनेगा। इस अवसर पर शहर में सात अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम होगा और ये सभी कीर्तिमान इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में दर्ज होंगे। पावटा लाल मैदान स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल के प्रांगण में 7 अक्टूबर को स्कूली विद्यार्थी महात्मा गांधी के आदर्श और विचार दर्शाते हुए ये कीर्तिमान इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स ( the India book of records ) में दर्ज करवाएंगे। मौका होगा एक अनूठे आयोजन ‘ मैं भी गांधी ’( Main Bhi Gandhi ) का। जोधपुर में गांधीवादी विचार ( Gandhi's thought ) दर्शाने के लिए इतने बड़े स्तर पर यह पहला कार्यक्रम होगा।
सेंट्रल एकेडमी स्कूल के अंकुर पदम दिनेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में एक साथ 6500 विद्यार्थी व अन्यजन महात्मा गांधी का वेश धारण करेंगे और राष्ट्रगान और गांधी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो... प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा पचास हजार पौधे लगाने की शुरुआत स्कूली बच्चों के साथ अतिथि मिल कर करेंगे। रोटरी क्लब ऑफ मिड टाउन

( Rotary Club of Mid Town ) के अध्यक्ष पुनीत राव ने बताया कि स्कूली जीवन में बच्चों में गांधीवादी आदर्श पैदा करने के लिए यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। कुमुद गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में निर्णायक के तौर पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स की टीम विशेष रूप से मौजूद रहेगी। साथ ही यहीं 6500 बच्चे मिल कर सबसे बड़े भारत का नक्शे का रूप साकर करेंगे। ऐसे में एक ही स्थान पर चार अनूठे रिकॉर्ड दर्ज होंगे।