16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग की सगाई से बौखलाया आशिक, 2 साल तक लड़की को देता रहा ऐसा बड़ा दर्द

आरोप है कि पीड़िता की सगाई होने के बाद आरोपी ने रिश्ता तोड़ने के लिए दबाव डाला था

2 min read
Google source verification
rape.jpg

जोधपुर। जिले के एक गांव में नाबालिग की सगाई होने से गुस्साए युवक ने डराया धमकाया और रिश्ता तोड़ने का दबाव डालकर बलात्कार किया। अश्लील फोटो से ब्लैकमेलिंग कर डेढ़-दो साल तक देह शोषण किया। पुलिस के अनुसार नाबालिग पीडि़ता की रिपोर्ट पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ बलात्कार, अश्लील फोटो से ब्लैकमेलिंग और पोक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल का बड़ा ऐलानः आरएलपी बिगाड़ेगी भाजपा और कांग्रेस का गणित

आइपीएस बी आदित्य मामले की जांच कर रहे हैं। पीड़िता के बयान दर्ज करने के साथ ही मेडिकल कराया गया है। आरोप है कि पीड़िता की सगाई होने के बाद आरोपी ने रिश्ता तोड़ने के लिए दबाव डाला था। वह पीड़िता से शादी करना चाहता था। पीड़िता के इनकार करने से गुस्साए युवक ने मौका पाकर दो साल पहले बलात्कार किया। साथ ही अश्लील फोटो ले लिए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह पीड़िता का देह शोषण करने लग गया था। परेशान होकर छात्रा ने परिजन को अवगत कराया व एफआइआर दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें- पूरी डाइट भी नहीं, खेत में किया अभ्यास, अब किसान की बेटी ने रच दिया ऐसा इतिहास

वहीं जिले के खेड़ापा थानान्तर्गत नागौर रोड पर नेतड़ा टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार व लापरवाही से आई कार की चपेट से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जाजीवाल कल्ला निवासी सुखदेव देवासी व उसकी पत्नी दीपिका (24) के साथ दोपहर में मोटरसाइकिल पर गांव से बावड़ी के लिए रवाना हुए। अपराह्न करीब 3.30 बजे नेतड़ा टोल नाका से कुछ आगे निकले तो सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही से आई कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। पति एक तरफ जा गिरा, जबकि नीचे गिरी दीपिका को कार ने कुचल दिया। गंभीर हालत में उसे मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया, जहां दीपिका पत्नी सुखदेव देवासी की मौत हो गई।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग