2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

World Music Day पर जोधपुरी बॉयज ने बनाई यह जुगलबंदी, मारवाड़ी से इंग्लिश तक के गाने पिरोए

World Music Day पर राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जोधपुर में युवाओं ने अनूठा प्रयोग किया। इस अवसर पर संगीत की साज पर युवाओं ने मारवाड़ी से लेकर इंग्लिश तक के गाने गाकर इस दिवस को मनाया।

Google source verification

जोधपुर. विश्व संगीत दिवस ( World Music Day ) पर जोधपुरी युवाओं ने अनूठे तरीके से मनाया। इस अवसर पर युवाओं ने इसमें एक ट्विस्ट के साथ अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। जोधपुर के होनहार युवाओं ने मारवाड़ी गीतों ( marwari songs ) से लेकर शास्त्रीय और इंग्लिश गानों ( english songs ) को एक ही लड़ी में पिरोते हुए संगीत दिवस पर एक नई परंपरा को कायम किया। इसमें रिद्म पार्ट अनिरुद्ध शर्मा ने गाया है। इंग्लिश गानों को शिवम कल्ला ने, राजस्थानी गानों को यश शर्मा और शास्त्रीय सहित बंदिश, कव्वाली व गजल को अजय पुरोहित ने अपनी सधी हुई आवाज में पेश किया है।