28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर के 6 क्रिकेट खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स कोल्ट्स टीम में

राजस्थान रॉयल्स द्वारा जयपुर के नीरजा मोदी इंटरनेशनल स्कूल में 11 से 16 अक्टूबर तक आयोजित कोल्ट्स प्रशिक्षण शिविर के दौरान जोधपुर के 6 खिलाडि़यों का राजस्थान रॉयल्स कोल्ट्स टीम में चयन

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpurs 6 cricketers in the Rajasthan Royals Colts team

जोधपुर के 6 क्रिकेट खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स कोल्ट्स टीम में

जोधपुर. राजस्थान रॉयल्स द्वारा जयपुर के नीरजा मोदी इंटरनेशनल स्कूल में 11 से 16 अक्टूबर तक आयोजित कोल्ट्स प्रशिक्षण शिविर के दौरान जोधपुर के 6 खिलाडि़यों का राजस्थान रॉयल्स कोल्ट्स टीम में चयन किया गया है। राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना ने बताया कि जोधपुर के चयनित खिलाडि़यों में अंडर 20 वर्ष आयु वर्ग में रवि बिश्नोई लेफ्ट आर्म स्पिनर, सवाई चौधरी राइट आर्म मीडियम पेसर, तरुण चौधरी राइट आर्म मीडियम पेसर, सुरेंद्र गोदारा लेफ्ट आर्म स्पिनर सभी स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी व अंडर 18 वर्ष आयु वर्ग में शोएब खान राइट हैंड बैट्समैन स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी व भूमिक पंवार लेफ्ट आर्म स्पिनर बरकतुल्लह खान स्टेडियम में चल रहे राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षु है। खन्ना ने बताया कि जयपुर की नीरजा मोदी इंटरनेशनल स्कूल में पश्चिमी क्षेत्र के 6 दिवसीय चयन शिविर में 32 खिलाडि़यों का राजस्थान रॉयल्स कोल्ट्स टीम के लिए चयन किया गया है। चयन शिविर में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रायन लारा, कार्ल हूपर, रिकॉर्डो पावेल व लिजा स्थालेकर मौजूद थे।

Story Loader