27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रत्येक घर से संग्रहित होगी चार गर्म रोटी, बंटेगी बाबा के जातरूओं में

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. दिल में उम्मीदें लिए बाबा रामदेव के दरबार में जाने वाले जातरूओं की सेवा करने वाली फलोदी की जय रूणिचा दरबार सेवा समिति द्वारा पांच वर्ष पूर्व शुरू की गई अनूठी पहल ‘हर घर से चार रोटी’ संग्रहित कर बाबा के जातरूओं में बांटने का अभियान २७ अगस्त से शुरू होगा तथा ९ सितम्बर तक चलेगा।

2 min read
Google source verification
JRD Group initiative for baba ramedev passengers

फलोदी में पोस्टर विमोचन

जिसको लेकर समिति ने शहर में अलग-अलग इलाकों में घरों से प्रतिदिन रोटियां एकत्रित करने के लिए संग्रहण केन्द्र बना दिए है। घरों से रोटियां एकत्रित कर वाहनों के माध्यम से एनएच-११ पर भण्डारे में बाबा रामदेव के जातरूओं में वितरित होगी। सोमवार को खादी बोर्ड अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई ने समिति के इस अभियान के पोस्टर का विमोचन किया।
४४ रोटी संग्रहण केन्द्र बनाए-
जेआरडी सेवा समिति द्वारा शहर में करीब ४४ रोटी संग्रहण केन्द्र बनाए गए है। जहां उस इलाके के लोग सुबह १०.३० बजे तक अपने घर से गर्म रोटी लेकर संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाएंगे। शहर में गौशाला के पास, मेघवालों का बास, शिवपुरी, वेद भवन, हनुमान चौक, उम्मेदपुरा, केशवनगर, नयापुरा, मालियों का बास, भैरूघर सराय, मालियों का गवाड़, मधुजी की बेरी, सत्यनारायण मंदिर के पास, चम्पादादी का चौतरा, माधोरायजी की ढाल, लटियाल मंदिर के पास, लटियालपुरा स्कूल के पीछे, नरसिंह चौक, ओझों की गवाड़, सोनारों की गवाड़, पुरानी गैस एजेन्सी के पास, लोर्डियां, संजय नगर, राईका बाग, वार्ड नं. ४, मलार, किले के पास, पत्थर रोड़, जवाहर प्याऊ, इन्द्रा कॉलोनी, धोलाबाला, सीनीयर स्कूल के पीछे, लक्ष्मीपुरा, अग्रवाल कॉलोनी, पारसपुरा, सरदारपुरा, पालीवाल बोर्डिंग के पास, सुथारों की पोल, भैय्या नदी, रघुनाथ मंदिर सहित कई रोटी संग्रहण केन्द्र बनाए गए है। इस अभियान में प्रतिदिन करीब ३००-४०० स्वयंसेवक सेवाएं देंगे। (निसं)
यह रहेगी व्यवस्था-
इन रोटी संग्रहण केन्द्रों पर एकत्रित की गई रोटियों को शहर में एक निश्चित स्थान पर एकत्रित किया जाएगा तथा यहां से एकत्रित की गई रोटियों को प्रतिदिन वाहनों से एनएच-११ एकां चौराहे के पास नगरपालिका द्वारा आरक्षित जमीन पर समिति के भण्डारे में ले जाया जाएगा। जहां हाइवे से गुजरने वाले बाबा रामदेव के जातरूओं को रोटी के साथ सब्जी, कड़ी, चावल, पुड़ी, हलवा व अचार वितरित किया जाएगा।
नवमी पदयात्रा १३ को-
समिति द्वारा १३ सितम्बर को नवमी भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह पदयात्रा १३ सितम्बर को सुबह ६ बजे किले के पास बाबा रामदेव मंदिर से रवाना होगी। जिसमें चाय, नाश्ता, खाने व मेडीकल की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी।
खादी बोर्ड अध्यक्ष ने किया पोस्टर विमोचन-
सोमवार को नहर परियोजना विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई ने समिति के हर घर चार रोटी अभियान व पदयात्रा के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रधान अभिषेक भादू, ओम बोहरा, जानकीलाल शर्मा, समिति अध्यक्ष रमेश थानवी सहित समिति कार्यकर्ता उपस्थित रहे।