scriptKarva Chauth fast today for the longevity of husband | Karwa Chauth 2022 : करवा चौथ व्रत आज , जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जोधपुर में कब होंगे चंद्र दर्शन | Patrika News

Karwa Chauth 2022 : करवा चौथ व्रत आज , जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जोधपुर में कब होंगे चंद्र दर्शन

locationजोधपुरPublished: Oct 13, 2022 10:00:47 am

Submitted by:

Nandkishor Sharma

करवा चौथ आज, जानें शुभमुहूर्त, पूजा विधि और आपके शहर में कब होंगे चांद के दर्शन


आज रात्रि जोधपुर में 8.37 बजे होगा चन्द्रोदय

Karwa Chauth 2022 :  करवा चौथ व्रत आज , जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और  जोधपुर में कब होंगे चंद्र दर्शन
करवा चौथ की पूर्व संध्या पर सरदार पूरा बी रॉड पर पर पूजा के लिए करवा खरीदती युवतियां।फ़ोटो मनोज सैन
जोधपुर. पति की दीर्घायु व मंगलकामना से जुड़ा पर्व करवा चौथ गुरुवार को परम्परागत ढंग से हर्षोल्लास के माहौल में मनाया जाएगा । सौभाग्यवती महिलाएं गौरी - गणेश पूजन के बाद चौथ माता की पौराणिक कथाओं का श्रवण करेंगी । दिन भर निर्जल - निराहार रहकर चन्द्रोदय के बाद मिट्टी से बने सुराहीनुमा करवा पात्र से चन्द्रमा को अर्घ्य देकर पूजन करेंगी । पति के हाथों सात बार जल आचमण एवं मिष्ठान से चतुर्थी व्रत का पारणा करेंगी । चन्द्रोदय से पूर्व घर अथवा मोहल्लों की बुजुर्ग महिलाओं से चतुर्थी के व्रत महात्म्य से जुड़ी कथाओं का श्रवण करेंगी । नवविवाहिताओं में प्रथम करवा चौथ की पूर्व संध्या पर खासा उत्साह रहा। पर्व की पूर्व संध्या पर सुहागिनें मेहंदी लगाने एवं व्रत पूजन की तैयारियों में जुटी रही ।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.