16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साल भर पहले बंटता था 65 टैंकर केरोसिन, फिर अचानक बंद हुई सप्लाई पर प्रशासन ने साध ली चुप्पी

जोधपुर में एक साल से बंद है केरोसिन की बिक्री

2 min read
Google source verification
kerosene distribution news

kerosene supply, kerosene distribution, kerosene tanker, jodhpur rasad vibhag, jodhpur news, jodhpur news in hindi

गजेंद्र सिंह दहिया/जोधपुर. सरकार ने इस महीने फिर से जोधपुर शहर के लिए केरोसिन का एक टैंकर भेजा लेकिन यह टैंकर घूम फिरकर वापस सरकार के पास चला गया। जिला रसद विभाग ने न तो जनता को केरोसिन दिया और न ही सरकार को इसे पूरी तरीके से बंद करने के लिए कहा। यह खेल पिछले एक साल से चल रहा है। इस एक साल में सरकार ने जरूर जोधपुर को मिलने वाले केरोसिन के 65 टैंकरों को घटाकर 1 टैंकर पर पहुंचा दिया। ताज्जुब की बात यह भी है साल भर पहले जोधपुर में 65 टैंकर केरोसिन की खपत होती थी लेकिन अचानक केरोसिन बंद करने के बाद एक भी उपभोक्ता केरोसिन की डिमाण्ड लेकर रसद कार्यालय नहीं पहुंचा। रसद विभाग ने इस संबंध में अभी तक राशन डीलर्स की जांच नहीं की है। कालाबाजारी की आशंका में सरकार ने यह कदम उठाया।

जून 2017 में अंतिम बार बंटा था केरोसिन

जोधपुर शहर में राशन डीलर्स को अंतिम बार जून 2017 में केरोसिन बंटा था। उस समय रसद विभाग ने शहर के 1200 राशन डीलर्स को हर महीने की तरह 65 टैंकर केरोसिन वितरण के लिए दिया। इसके अगले ही महीने जुलाई में केरोसिन पूरी तरीके से बंद हो गया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जुलाई 2017 में प्रदेश के सभी जिला रसद अधिकारियों (डीएसओ) की बैठक ली थी। बैठक में बाड़मेर, उदयुपर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ डीएसओ को छोडकऱ सभी ने केरोसिन की जरूरत से इनकार कर दिया। तब पूरे प्रदेश में जुलाई 2017 का केरोसिन आवंटन शून्य कर दिया था। इसके बाद अगस्त में फिर से केरोसिन जारी होने लगा लेकिन जोधपुर रसद विभाग के घबराए अधिकारियों ने केरोसिन का उठाव करना बंद कर दिया।

गैस कनेक्शन का हिसाब ही नहीं


जोधपुर शहर में ही 2.49 लाख राशन कार्डों पर 3.75 लाख गैस कनेक्शन हैं, लेकिन एक लाख से अधिक राशन कार्डों पर गैस कनेक्शन का कॉलम खाली पड़ा है। रसद विभाग को राशन कार्ड के संदर्भ में गैस कनेक्शनों का सर्वे करना था लेकिन एक साल बाद भी रसद विभाग इस पर चुप्पी साध रखा है। यही कारण है कि पिछले एक साल से सरकार के केरोसिन देने के बावजूद घबराया रसद विभाग केरोसिन उठाता नहीं है।

जोधपुर में केरोसिन वितरण

अगस्त 2017 से लेकर अगस्त 2018 तक


महीना --------आवंटन ------उठाव (मात्रा किलोलीटर में)

अगस्त 2017 --------780 -------- शून्य
सितम्बर 2017 --------468 --------शून्य
अक्टूबर 2017 --------468 --------शून्य
नवम्बर 2017 --------468 -------- शून्य
दिसम्बर 2017 --------468 --------शून्य
जनवरी 2018 --------372 --------शून्य
फरवरी 2018 --------348 --------शून्य
मार्च 2018 ----------312 --------शून्य
अप्रेल 2018 ---------312 --------शून्य
मई 2018 -----------24 -------- शून्य
जून 2018 -----------12 --------शून्य
जुलाई 2018 ----------12 -------- शून्य
अगस्त 2018 ----------12 --------शून्य


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग