2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

passport online application : पासपोर्ट के लिए एेसे करें ऑनलाइन एप्लाई,जोधपुर संभाग का पासपोर्ट ऑफिस जोधपुर में

utility news in rajasthan जोधपुर. आजकल पासपोर्ट ( passport ) बनवाना बहुत सरल हो गया है। इसके लिए ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप आप घर बैठे अॅानलाइन एप्लाई ( online apply for passport ) कर सकते हैं।

Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

May 14, 2019

 

जोधपुर. ज्यादातर लोगों का विदेश जाने का बुलावा तो आ जाता है, मगर उस समय पासपोर्ट( passport ) बना हुआ न होने की वजह से वे तयशुदा वक्त पर विदेश नहीं जा पाते। केवल पासपोर्ट बनवाने से आपके विदेश जाने का रास्ता खुल जाता है। इसलिए पासपोर्ट बनवा कर रखना बेहतर रहता है। वो दिन हवा हुए जब पासपोर्ट बनवाने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़ते थे। अब तो पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन ( online apply for passport ) हो गई है। आजकल पासपोर्ट ऑनलाइन बनता है। अगर आपके पास कम्प्यूटर या लैपटॉप है तो आप उस पर पासपोर्ट बनवाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप किसी साइबर कैफे या ई मित्र सेवा भी यह काम करवा सकते हैं। अब पासपोर्ट बनवाने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। वर्तमान प्रक्रिया में कुछ दिनों में ही पासपोर्ट आपके हाथ में होता है।

जोधपुर संभाग का ऑफिस जोधपुर में
पहले केवल जयपुर में ही पासपोर्ट ऑफिस था, इसलिए आवेदकों को जयपुर से ही सारी प्रक्रिया पूरी करनी होती थी, लेकिन अब बहुत आसानियां हो गई हैं। अब विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनवाने के लिए संभागवार ऑफिस खोल दिए हैं। जोधपुर संभाग का पासपोर्ट ऑफिस जोधपुर में है। यहां जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, पाली व सिरोही जिलों के आवेदक पासपोर्ट बनवा सकते हैं।

यहां कर सकते हैं संपर्क
आप जोधपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र के 1800 258 1800 नंबर संपर्क कर सकते हैं। यहां पासपोर्ट सेवा कस्टमर केयर नंबर, पासपोर्ट सेवा कॉल सेंटर, पासपोर्ट ऑफिस टोल फ्री नंबर, पासपोर्ट ऑफिस हैल्पलाइन नंबर और पासपोर्ट ऑफिस शिकायत या पूछताछ नंबर एक ही है।पासपोर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन का तरीकापासपोर्ट ऑफिस की प्रक्रिया के अनुसार पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। यह रजिस्ट्रेशन passportindia.gov.in वेबसाइट पर होता है। इसमें आवेदक को 5 पेज में सभी जानकारी ऑनलाइन भरना होती है। यह रजिस्ट्रेशन 5 से 7 मिनट में हो जाता है।