scriptजोधपुर में कोराना: शतक की हैट्रिक, फिर भी सतर्क नहीं हम | Korana in Jodhpur: century hat-trick, yet we are not alert | Patrika News

जोधपुर में कोराना: शतक की हैट्रिक, फिर भी सतर्क नहीं हम

locationजोधपुरPublished: Jul 10, 2020 12:42:40 am

Submitted by:

Abhishek Bissa

गुरुवार को मिले 112 नए संक्रमित, पूर्व मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास के पौत्र सहित 3 की कोरोना से मौत

जोधपुर में अब तक 3468 मरीज संक्रमित और 66 की मौत

हाईकोर्ट जज का पीएस कोरोना संक्रमित

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी का पीए भी संक्रमित

ग्रामीण क्षेत्रों से भी नहीं थम रहे मामले
प्रतापनगर से निकले एक दर्जन से ज्यादा संक्रमित

-जोधपुर में तीसरे दिन भी 100 प्लस पॉजिटिव, 3 की मौत

जोधपुर. कोरोना ने गुरुवार को फिर जोधपुर में ‘शतक की हैट्रिकÓ लगाई। गुरुवार को 112 नए मामले सामने आए हैं। अब गत तीन दिनों में जोधपुर में 381 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या से प्रशासन भी हिला हुआ है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे जयनारायण व्यास के पौत्र सहित तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
पूर्व मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास के पौत्र चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 3 सेक्टर निवासी कमल किशोर व्यास ( 62) पिछले एक पखवाड़े से एम्स में भर्ती चल रहे थे। जानकारी अनुसार इनके आवास पर कोई खाना बनाने आने वाली महिला संक्रमित निकली। उसके बाद उनके परिजनों की कांटेक्ट ट्रेसिंग से सैंपलिंग हुई, जिसमें व्यास व उनके परिजन संक्रमित आए। रॉयल अंसल प्लाजा के पीछे की तरफ के निवासी शमीम (45 ) और मेड़ती गेट निवासी आइचुकी देवी ( 50) की भी कोरोना से मौत हो गई। इन सभी को कोरोना के अलावा अन्य बीमारी भी बताई गई हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से भी कई मामले सामने आए। एक दर्जन से अधिक मामले प्रतापनगर क्षेत्र निकले हैं। वहीं जोधपुर में अब तक 3468 मरीज संक्रमित और 66 की मौत हुई हैं।
यहां से आए संक्रमित

शहर में 112 संक्रमित जोरावों की ढाणी देवातड़ा भोपालगढ़, बिलाड़ा ढाल रोल बिलाड़ा, पिचियाक, बड़ी खुर्द, उड़ालियावास, समर्थ नगर पावटा रोड, प्रतापनगर, खांडा फलसा कुम्हारिया कुआ, पुलिस चौकी के पीछे, सूरसागर, गंगलाव घाटी, राजबाग, साराण नगर, गोलनाड़ी उम्मेद चौक, गूंदी का मोहल्ला, घोड़ों का चौक, सरस्वती नगर, उम्मेद हेरिटेज, पुलिस लाइन, भगत की कोठी, महामंदिर तीसरी पोल, गणेश पुरा, झंवर रोड, पाल रोड, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, दरगाह के पास नया तालाब, लालसागर, गुलाब सागर, पाली बाजार महामंदिर, जगजीवन कॉलोनी, श्री यादेनगर माता का थान, मानसरोवर, शिक्षक कॉलोनी, सुभाष नगर, आदिनाथ नगर, त्रिलोक फार्मा शॉप, जालप मोहल्ला, हड्डियों का चौक, भिस्तियों का बास, घांचियों का बास, बीजेएस मार्केट, प्रथम बी रोड सरदारपुरा, चांदणा भाकर, नागौरी गेट, सरदारपुरा फलोदी, लक्ष्मीपुरा फलोदी, कमला नगर हुड़को क्वार्टर, कोसाना, के 80 पुलिस चौकी, अंबेडकर पार्क इलाकों से है।
एक दिन में जांचें 5081 सैंपल

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने 61, एम्स से 11 और डीएमआरसी ने 40 नए संक्रमित आने की पुष्टि की। वहीं 5081 सैंपल में से 2.20 फीसदी संक्रमित सामने आए। शहर में गुरुवार को अब तक के सर्वाधिक सैंपल जांचें गए हैं।
————

जज का पीएस, सीडीईओ का पीए भी संक्रमित
हाईकोर्ट जज का पीएस भी संक्रमित आया है। हाईकोर्ट में उपनिदेशक डॉ. सुनील बिष्ट, लूनी बीसीएमओ डॉ. मोहनदान देथा व डॉ. आनंद पुरोहित की मौजूदगी में हाईकोर्ट में सैंपलिंग हुई। वहीं सरदारपुरा स्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का पीए भी संक्रमित आया है। कार्यालय में विशेष सावधानी बरती जा रही है।
38 डिस्चार्ज भी

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पतालों से 7, एम्स से 5 और होम आइसोलेशन से 26 डिस्चार्ज हुए। ये विक्रमादित्य नगर, बलदेव नगर मसूरिया, जूनी मंडी, उम्मेद चौक, जनता कॉलोनी, रामदेव कॉलोनी चांदपोल, भगत की कोठी, शांति नगर, प्रतापनगर, हरिजन कॉलोनी मसूरिया, कृष्णा नग, सती माता थान, नयापुरा, लालसागर, पाललिंक रोड, सूरसागर, महावीर नगर, चौहाबो, घोड़ों का चौक, तिंवरी, सरस्वती नगर बासनी, शोभावतों की ढाणी, कमला नेहरू नगर क्षेत्रों के रहवासी हैं।
————-

कोरोना मीटर

अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर
कुल पॉजिटिव भर्ती-776

पॉजिटिव से नेगेटिव-2627
डिस्चार्ज-2626

कुल मौतें-66

(3 और मौतें भी हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अधिकृ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो