scriptजोधपुर के कोठारी मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त | Kothari of Jodhpur appointed acting Chief Justice of Madras High Court | Patrika News

जोधपुर के कोठारी मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

locationजोधपुरPublished: Sep 22, 2019 12:06:21 am

Submitted by:

yamuna soni

टैक्स, कॉमर्शियल टैक्स, संवैधानिक मामले, आर्बिटेशन व कंपनी लॉ में है अच्छी पकड़

जोधपुर के कोठारी मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

जोधपुर के कोठारी मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

जोधपुर.

केंद्र सरकार (central govt. of India) ने वरिष्ठतम न्यायाधीश विनीत कोठारी (justice vineet kothari) को मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।

राष्ट्रपति (President of India) की ओर से मद्रास हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश विजया ताहिलरमानी (Chief Justice of Madras High Court Vijaya Tahilramani) का इस्तीफा मंजूर किए जाने के बाद न्यायाधीश कोठारी को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अधिसूचित किया गया है।
जोधपुर के मूल निवासी न्यायाधीश कोठारी ने वर्ष 1981 में एलएलबी की डिग्री ली और वर्ष 1984 में बार काउंसिल ऑफ राजस्थान में अधिवक्ता के तौर पर पंजीयन करवाया।

वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट के भी सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2004 में टैक्स लॉ में पीएचडी की उपाधि ली।
बतौर न्यायाधीश नियुक्त होने से पहले कोठारी ने जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी (जोधपुर) में वर्ष 1994 से 2000 के बीच पार्ट टाइम लॉ फैकल्टी के तौर पर भी सेवाएं दी।

उनकी टैक्स, कॉमर्शियल टैक्स, संवैधानिक मामले, आर्बिटेशन व कंपनी लॉ में अच्छी पकड़ रही। उन्होंने 13 जून, 2005 को राजस्थान हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
वर्ष 2016 में कर्नाटक हाईकोर्ट में उनका तबादला हुआ। पिछले 23 नवंबर को न्यायाधीश कोठारी मद्रास हाईकोर्ट में वरिष्ठतम न्यायाधीश पद पर नियुक्त किए गए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो