6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HANDICRAFT—कोविड से संभल नहीं पाया हैण्डीक्राफ्ट उद्योग, फायर सेस में छूट दी जाए

- हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Dec 02, 2020

HANDICRAFT---कोविड से संभल नहीं पाया हैण्डीक्राफ्ट उद्योग, फायर सेस में छूट दी जाए

HANDICRAFT---कोविड से संभल नहीं पाया हैण्डीक्राफ्ट उद्योग, फायर सेस में छूट दी जाए

जोधपुर।
जोधपुर हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन की ओर से हैण्डीक्राफ्ट उद्योग पर फायर सेस की राशि को कम करने की मांग की गई है। एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ भरत दिनेश ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बताया गया कि नगर निगम के मुख्य अग्निशमान अधिकारी की ओर से सामान्य फीस से 5 गुणा अधिक राशि के फायर एनओसी नवीनीकरण के लिए पत्र भेजे जा रहे है। इससे हैण्डीक्राफ्ट निर्यातक परेशानी में आ गए है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहे है । साथ ही कोविड19 का भी बुरा प्रभाव पड़ा है, इससे उद्योगों पर आर्थिक बोझ बढ़ा है । जोधपुर का हैण्डीक्राफ्ट उद्योग कुटीर उद्योगों में सम्मिलित है, जो करीब 2 लाख लोगों को प्रत्यक्ष-परोक्ष रोजगार मुहैया करवा रहा है। कोविड के कारण कई निर्यातकों के उद्योग पूरी तरह संभल नहीं पाए है। ऐसे में हैण्डीक्राफ्ट निर्यातकों से फ ायर सेस की राशि वसूलना अनुचित है । उन्होंने मुख्यमंत्री से फायर सेस की राशि में छूट देने मांग की।