scriptकुलिशजी ने जहां हरियाली का संदेश दिया, वहीं फिर लगाए पौधे | Kulishji gave the message of greenery, then planted saplings again | Patrika News

कुलिशजी ने जहां हरियाली का संदेश दिया, वहीं फिर लगाए पौधे

locationजोधपुरPublished: Mar 21, 2021 12:12:40 pm

Submitted by:

Nandkishor Sharma

 
– श्रद्धेय कुलिशजी की जयंती पर सघन पौधरोपण

कुलिशजी ने जहां हरियाली का संदेश दिया, वहीं फिर लगाए पौधे

कुलिशजी ने जहां हरियाली का संदेश दिया, वहीं फिर लगाए पौधे


जोधपुर. राजस्थान पत्रिका के संस्थापक सम्पादक श्रीकर्पूर चंद्र कुलिश की जयंती के अवसर पर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कई कार्यक्रम हुए।
मेहरानगढ़ पहाड़ी पर्यावरण विकास समिति की ओर से किला रोड स्थित औषधि उद्यान में पौधारोपण का आयोजन किया गया। औषधि उद्यान के प्रथम चरण में सबसे पहला पौधा कुलिश जी के हाथों से 1992 में लगाया गया वह वर्तमान में वट वृक्ष बन चुका है। पौधरोपण में समिति के अध्यक्ष प्रसन्नपुरी गोस्वामी, सचिव देवेंद्र सांखला, पर्यावरण प्रेमी सुभाष गहलोत, निर्मल गहलोत, देवेन्द्र यादव, दीपक गिरि, गणेश गिरि, नवीन गिरि, गजेन्द्र पाल सिंह, विनोद पुरी गोस्वामी ने पौधरोपण किया। प्रदीप शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण के गीत व कविताएं प्रस्तुत की।
लगन और समर्पण भाव से कार्य की दी थी प्रेरणा
कर्पूरचंद कुलिश के साथ बिताए संस्मरण को ताजा करते हुए मेहरानगढ़ पहाड़ी पर्यावरण विकास समिति के अध्यक्ष प्रसन्नपुरी गोस्वामी ने बताया कि नब्बे के दशक में पथरीली पहाडियों को हरियाली से आच्छादित करना बड़ी चुनौति थी। पौधरोपण की मुहिम के शुरुआती दौर में कर्पूरचन्द्रजी कुलिश ने मेहरानगढ़ तलहटी की बंजर पहाड़ी के बीच पहुंचकर पौधरोपण किया। श्रद्धेय कुलिशजी ने तब आशीर्वाद में कहा कि लगन और समर्पण से किया गया हर कार्य जरूर सफल होता हैं।
यहां भी हुए आयोजन
राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूरचन्द्र कुलिश जयंती पर बिश्नोई कमांडो फोर्स की ओर से कमला नेहरू नगर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क परिसर में पौधरोपण किया गया। प्रदेश अध्यक्ष पुखराज खेड़ी, उपाध्यक्ष हिम्मताराम भादू, महासचिव भरत खेड़ी, जिला सचिव इंद्रजीत गिला मौजूद रहे। अधीनस्थ न्यायलय परिसर में पार्र्किंग स्थल व अन्य स्थानों पर पक्षियों के परिंडे लगाए गए। अधिवक्ता रामकिशोर विश्नोई, नरपतसिंह राठौड़, रवि सोलंकी, सुनील गहलोत, राजकुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे। मां भटियाणी पुत्र संगठन की ओर से रामसागर चौराहा स्थित करणी कोट में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कुलिश जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। प्रदेश अध्यक्ष सेठू चारण, लाल सिंह राव, योगेश गहलोत, अमन डाबला, भोजाराम सारण मौजूद थे।
——-
कहीं बच्चों ने दिखाई राइटिंग में स्कील तो कहीं कविताओं से मनमोहा
यूरो इंटरनेशनल स्कूल में क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। किस्ट्रो एस जोसेफ व नित्या सिंघल ने अंग्रेजी शब्दों लेखन कर शानदार रूप से पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना की। पुलिस पर कविताएं व लेख इत्यादि लिखे। प्रिंसिपल नेहा माथुर ने बताया कि कोरोना काल के दौरान पुलिस कर्मियों ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उधर, ही द शान्ति निकेतन स्कूल में शनिवार को ग्रेजुएशन डे मनाने के साथ विभिन्न कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन कैलाश मोदी ने सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से की। इस अवसर पर बच्चों ने स्पीच,वेलकम सांग, कविताएं आदि भी पढ़ी। अंत में स्कूल की प्रिंसिपल योगेश्वरी राठौड़ ने सभी बच्चों को ग्रेजुएट होने की बधाई दी। इसके बाद बच्चों के लिए राइटिंग स्कील की विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई।
————
बालिका साइकिल रैली में दिखा उत्साह
जोधपुर।
डिगाड़ी क्षेत्र में सनसिटी स्पोट्र्स एकेडमी की ओर से बालिका साइकिल रैली का आयोजन किया गया। एकेडमी के निदेशक प्रकाश भादू की देखरेख में रैली आयोजित निकली। जिसे पुलिस विभाग के हनुमानराम ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रतिभागी बालिकाओं को मेडल दिए गए। आयोजन में शारीरिक शिक्षक हापूराम चौधरी सहित एकेडमी के प्रशिक्षुओं ने सहयोग दिया। रैली में छात्रा प्रियांशी गोदारा, मीनाक्षी, सुमन, निशा चौधरी, माया, हर्षिता, सोनू, मानसी, पायल, काजल, कौशल्या, निरमा, कोमल, कनिका, कनिष्का, कश्यपि, भावना, रीना, पलक आदि बालिकाओं ने भाग लिया।

जानादेसर में भी साइकिल रैली
धुंधाड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जानादेसर में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका सीमा के सान्निध्य में बालक-बालिकाओं की साइकिल दौड़ व सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता सरपंच भंवरलाल साई के मुख्य आतिथ्य में एवं कार्यवाहक प्राचार्य संग्राम राम विश्नोई की अध्यक्षता में हुई। बालिका वर्ग में गंगा प्रथम, शोभा दूसरे व निरमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में छगनलाल पहले, सवाईराम दूसरे व विक्रम तीसरे स्थान पर रहा। सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में पूजा प्रथम, पिंकी दूसरे व निरमा तीसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में छगनलाल पहले, विक्रम दूसरे व राकेश तीसरे स्थान पर रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो