
देर रात युवकों का उत्पात, दो दर्जन से ज्यादा कारों के कांच फोड़े
मकानों पर भ्भी किया पथराव
पत्रिका लेट नाइट
जोधपुर.
शहर में गणेश मंदिर रोड पर सोमवार देर रात युवकों ने उत्पात मचाते हुए दो दर्जन से ज्यादा कारों के कांच फोड़ दिए। लाठियां व पत्थर लिए युवकों ने कुछ घरों में भी पत्थराव किया। इसके बाद युवकों ने सर्किट हाउस के आस-पास की कॉलोनियों में भी कई कारों के काच फोड़े। घटना के बाद लोगों ने कुछ युवकों को पकड़ पुलिस के हवाले भी किया। इधर देर रात लोगों ने रातानाड़ा थाने के बार विरोध प्रदर्शन कर उत्पात मचाने वाले युवकों के गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस की एक टीम को आरोपियों युवकों की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया। इधर पुलिस अधिकारी लोगों से समझाइस के लिए प्रयास में लगे रहे।
-रात 11.10 बजे की घटना
-20 से ज्यादा युवकों ने माचाया उत्पात
-25 से ज्यादा कारों के कांच फोड़े
-60 से 70 क्षेत्रवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन
-20 से 25 पुलिसकर्मियों की टीम युवकों की तलाश में लगी
Published on:
21 Jan 2020 01:10 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
