IMD Weather Forecast Rainfall Alert :भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को एक बार फिर से आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान सहित जम्मू-कश्मीर, लददाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, और तमिलनाडू में अगले तीन से चार घंटों में आंधी और बारिश होगी।
जोधपुर
Updated: May 30, 2023 08:10:15 am
IMD Weather forecast Rainfall Alert :भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को एक बार फिर से आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान सहित जम्मू-कश्मीर, लददाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, और तमिलनाडू में अगले तीन से चार घंटों में आंधी और बारिश होगी। कुछ इलाकों में तूफान आएगा। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी के कारण 3 जून तक मौसम इसी तरह से रहने वाला है।
मौसम विभाग ने सैटेलाइट चित्र जारी करते हुए पाकिस्तान सीमा से सटे बीकानेर, जैसेलमेर,पाली, जोधपुर, बाड़मेर, सिरोही और नागौर के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इस जिलों के साथ ही आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इस बारिश के दौरान 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी जो कि कहीं ओलावृष्टि तो कहीं अंधड़ का रूप धारण करेंगी। प्रदेश में न्यूनतम तापमान अभी सामान्य तापमान से कम चल रहा है।
आज आ रहा है पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि 30 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में आ रहा है। इसके कारण प्रदेश में धूल भरी आंधी और गरज चमक के साथ बारिश होगी। इस दौरान अंधड़ चलेगी। दोपहर बाद एक बार फिर से मौसम बहुत तेजी से बदल जाएगा। आसमान में दोपहर के बाद नए बादल छाएंगे। विक्षोभ के कारण 1 जून तक जबरदस्त बारिश, आंधी और तूफान आने की संभावना है। इसका विक्षोभ का असर 3 जून तक रहेगा। इस दौरान बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों के लिए Yellow Alert चेतावनी जारी की गई है।
उत्तर प्रदेश पहुंची टर्फलाइन
मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान सहित जम्मू-कश्मीर, लददाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, और तमिलनाडू में भारी बारिश होने वाली है। इसके साथ ही यहां से होकर जा रही एक टर्फलाइन उत्तर प्रदेश पहुंच रही है। इसके कारण दोपहर बारद 30 से 31 मई को जबरदस्त रूप से आंधी व बारिश देखने को मिल सकती है। दो पश्चिमी विक्षोभ के असर में पिछले तीन दिनों में 80 से 100 किलोमीटर का अधंड़ राजस्थान देख चुका है।
आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें