scriptLiquor was being sold under the guise of a restaurant | रेस्टोरेंट की आड़ में बिक रही थी शराब, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कम्प | Patrika News

रेस्टोरेंट की आड़ में बिक रही थी शराब, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कम्प

locationजोधपुरPublished: Aug 08, 2023 11:25:30 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

- बीयर के 18 कार्टन व शराब के 159 पव्वे जब्त, संचालक गिरफ्तार

रेस्टोरेंट की आड़ में बिक रही थी शराब, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कम्प
रेस्टोरेंट की आड़ में बिक रही थी शराब, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कम्प
जोधपुर।
रातानाडा थाना पुलिस ने पीडब्ल्यूडी रोड पर एक रेस्टोरेंट में दबिश देकर भारी मात्रा में बीयर और अंग्रेजी शराब जब्त की और मालिक को गिरफ्तार किया।
आरपीएस व थानाधिकारी मीनाक्षी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी रोड पर एक रेस्टोरेंट के पीछे स्थित आरबी रेस्टोरेंट में भारी मात्रा में अवैध शराब होने और बगैर लाइसेंस के ग्राहकों को शराब की बिक्री करने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद पुलिस ने सोमवार देर रात रेस्टोरेंट में दबिश दी, जहां खाने की टेबलों पर शराब परोसी हुई थी। शराब की अवैध बिक्री की पुष्टि होने पर पास ही कमरे की तलाशी ली गई, जहां बड़ी संख्या में शराब की बोतलें मिली। अवैध बीयर के 18 कार्टन और शराब के 159 पव्वे जब्त किए गए। आबकारी अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर मूलत: शेरगढ़ थानान्तर्गत खिरजा आशाा हाल पीडब्ल्यूडी रोड निवासी रेस्टोरेंट संचालक शंकरसिंह 21 पुत्र जोगसिंह को गिरफ्तार किया गया। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमाण्ड पर लेने के आदेश दिए गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.