6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री की तो सुन लो सरकार..

कोरोनाकाल में और भी सिकुड़ गया जल बहाव क्षेत्र मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप न सीमांकन कार्य हुआ ना ही बनी सुरक्षा दीवार, अपर जिला कलक्टर के अतिक्रमण हटाने के आदेश भी तीन माह से ठंडे बस्ते में

2 min read
Google source verification
मुख्यमंत्री की तो सुन लो सरकार..

मुख्यमंत्री की तो सुन लो सरकार..

NAND KISHORE SARASWAT

जोधपुर. मानसून आने में अब चंद दिन बचे है लेकिन नगर निगम उत्तर जोन के बालसमंद झील से सुरपुरा बांध तक वर्षा जल बहाव क्षेत्र में ना तो सफाई का कोई कार्य शुरू हो पाया है और बहाव क्षेत्र की सुरक्षा दीवारों की किसी ने सुध ली है। मंडोर से सुरपुरा बांध तक 120 फुट चौड़ा और 8 किमी लंबा नागादड़ी व बालसमंद नहर का बरसाती बहाव क्षेत्र कोरोनाकाल में और भी सिकुड़ चुका है। सफाई के अभाव में जगह जगह जलकुंभी तो कई जगह मलबा डालकर ***** दिया है।
कलक्टर के आदेश भी ठंडे बस्ते में
बालसमंद झील से सुरपुरा बांध तक बरसाती नहर (नदी) आबादी क्षेत्रों के बीच से होकर गुजरती है। नहर की जगह जगह अतिक्रमण को लेकर करीब 120 फुट का ओवरफ्लो बहाव क्षेत्र सिकुडऩे की शिकायत क्षेत्रवासियों की ओर से कई बार निगम अधिकारियों को लिखित में शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद निगम के जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय की ओर से 16 अप्रेल को नगर निगम आयुक्त उत्तर को लिखित में भी आदेश जारी किए गए थे लेकिन करीब तीन माह से आदेश ठंडे बस्ते में है।

मुख्यमंत्री बजट घोषणा
जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से राजस्थान सरकार की ओर से बजट घोषणा सत्र के दौरान बालसमंद झील से सुरपुरा बांध तक बहाव क्षेत्र के सीमांकन एवं बाउंड्री निर्माण व मरम्मत कार्य की घोषणा की गई थी। इसके बावजूद बहाव क्षेत्र का ना तो कोई सीमांकन कार्य शुरू हुआ ना ही अतिक्रमण हटाकर सुरक्षा दीवार निर्माण की कोई पहल हुई है। जगह जगह मलबा डालने से क्षेत्रवासियों की परेशानियां और भी बढ़ गई है।
बहाव क्षेत्र में मलबा हटाने का कार्य जारी


बहाव क्षेत्र में मलबा हटाने व सफाई का कार्य जारी है। सुरक्षा दीवार के लिए टेंडर जारी हो चुके है। कोरोना लॉकडाउन के कारण बजट मिलने और टेंडर जारी होने में कुछ विलंब हुआ है। बहाव क्षेत्र में जल्द ही अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
कुंती देवड़ा, महापौर नगर निगम उत्तर क्षेत्र