scriptसाहित्य : जोधपुर में राष्ट्रीय लेखिका सम्मेलन शुरू | Literature : National woman writers conference begins in Jodhpur | Patrika News

साहित्य : जोधपुर में राष्ट्रीय लेखिका सम्मेलन शुरू

locationजोधपुरPublished: Sep 08, 2018 12:31:33 pm

Submitted by:

M I Zahir

जोधपुर. राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर और अंतर प्रांतीय कुमार साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार सुबह गंाधी भवन में आज की स्त्री का साहित्य विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय लेखिका सम्मेलन शुरू हुआ। सम्मेलन में कई जानी मानी लेखिकाएं शिरकत कर रही हैं।
 

National woman writers conference begins in Jodhpur

National woman writers conference begins in Jodhpur

जोधपुर. राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर और अंतर प्रांतीय कुमार साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार सुबह गंाधी भवन में आज की स्त्री का साहित्य विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय लेखिका सम्मेलन शुरू हुआ। सम्मेलन में कई जानी मानी लेखिकाएं शिरकत कर रही हैं। उदघाटन सत्र और समापन सत्र की मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखिकाएं डॉ अनामिका दिल्ली से और डॉ क्षमा कौल जम्मू से शिरकत कर रही हैं। उदघाटन सत्र और समापन सत्र की मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखिकाएं डॉ अनामिका दिल्ली से और डॉ क्षमा कौल जम्मू से शिरकत कर रही हैं। तीन सत्रों में विषय के विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। पत्रवाचन होंगे और कविता पाठ का कार्यक्रम होगा ।
परिषद की महामंत्री और संगोष्ठी की संयोजक डॉ पद्मजा शर्मा के अनुसार दो दिन चलने वाली इस संगोष्ठी में अहमदाबाद से कथाकार वंदनादेव शुक्ल के अलावा जयपुर से डॉ अनिता नायर, डॉ जयश्री शर्मा , रजनी मोरवाल ,डॉ मीता शर्मा ,उदयपुर से डॉ. मंजू चतुर्वेदी , डॉ. रजनी कुलश्रेष्ठ , डॉ. नीतू परिहार, डॉ. प्रीति भट्ट ,रीना मेनारिया , डॉ. ममता जोशी , शकुंतला सरूपरिया ,डॉ अनुश्री राठौड़ ,सिरोही से डॉ. विभा सक्सेना ,सलूम्बर से डॉ. विमला भण्डारी , अजमेर से डॉ बीना शर्मा ,डॉ. शमा खान, रुति गौतम ,डॉ शकुंतला तंवर , बीकानेर से मोनिका गौड़ , आशा शर्मा, रचना शेखावत और चूरूसे डॉ. कृष्णा जाखड़ भाग ले रही हैं।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में जोधपुर से दीप्ति कुलश्रेष्ठ , सुषमा चौहान ,संगीता सेठी ,डॉ कैलाश कौशल, डॉ सरोज कौशल , डॉ रंजना उपाध्याय,उपासना, डॉ मीता सोलंकी, डॉ कल्पना तोमर व डॉ शालिनी गोयल के साथ ही किरण राजपुरोहित नितिला, प्रगति गुप्ता ,मधुर परिहार ,उज्ज्वल तिवारी,डॉ कविता कौशिक,डॉ बीना चूंडावत ,रेणु वर्मा , सुनीता गोदारा ,संतोष चौधरी ,संगीता सेठी ,नीना छिब्बर, डॉ. जागृति उपाध्याय ,रजनी अग्रवाल ,डॉ कंचन पाण्डेय ,कुसुम शर्मा व सलोनी पुरोहित आदि कवयित्रियां कविता पाठ करेंगी। इस दौरान कई किताबों के विमोचन होंग। पत्रवाचकों व प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो