चोरी का लाइव वीडियो... देखें कैसे चोरों ने की हिमाकत...
जोधपुरPublished: Sep 08, 2023 02:27:52 am
सूने मकान से 37 तोला सोना, सौ तोला चांदी चोरी
- अलग-अलग जगहों पर दो मकान व एक दुकान में चोरों का धावा


चोरी का लाइव वीडियो... देखें कैसे चोरों ने की हिमाकत...
जोधपुर।
पुलिस की ढिलाई के चलते सूने मकान व दुकानें सुरक्षित नहीं हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में सूने दो मकान व एक दुकान के ताले तोड़ कर चोरों ने 37 तोला सोना, सौ से अधिक तोला चांदी व लाखों रुपए चुरा लिए।
बनाड़ थाना पुलिस ने बताया कि मूलत: बाड़ा कला हाल रमजान हत्था में लक्ष्मण नगर सी निवासी महेन्द्र सिहाग पुत्र खेताराम जाट गत 5 सितम्बर को गांव गए थे। निजी स्कूल संचालिका पत्नी भी सुबह 6.30 बजे स्कूल निकल गईं थी। पीछे मकान में कोई नहीं था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने मकान में सेंध लगाई और ताले व तिजोरी तोड़कर चोरों ने 37 तोला सोना व सौ से अधिक तोला चांदी के आभूषण व पांच हजार रुपए चुरा लिए। चोरी होने वाले आभूषण में सोने की आड़, मिनी आड़, फुणज, रखड़ी सैट, मंगलसूत्र, अंगूठी, जेला पत्ता, गोल टोपस, 7 जोड़ी लूंग, एक जोड़ी बाली, फिणी, सोने का बिस्किट और चांदी के आभूषण शामिल थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
इसी तरह, मण्डोर थानान्तर्गत पालड़ी मांगलिया गांव में वीर तेजा नगर निवासी श्यामलाल पुत्र दीपाराम जाट के मकान से चोरों ने 1.22 लाख रुपए, सोने की एक अंगूठी, लूंग, चांदी के चार सिक्के, पर्स में रखे एक हजार रुपए व सोने की एक अंगूठी चुरा ली। वारदात के दौरान घरवाले बाहर गए हुए थे।
-----------------------------------------
बाइक सवार तीन चोरों ने दुकान से 55 हजार चुराए
चोरी की एक अन्य वारदात सदर बाजार थानान्तर्गत कन्दोई बाजार में हुई। बींजाराम की बाड़ी के पास रिद्धी सिद्धी कॉलोनी निवासी कैलाशचन्द्र टाक की कन्दोई बाजार में कैलाश एण्ड संस नामक दुकान है। पड़ोसी दुकानदार ने गुरुवार सुबह 5.21 बजे दुकान में चोरी की सूचना दी। वो दुकान आए तो शटर मुड़ा था और ताले टूटे हुए थे। चोरों ने दुकान में गल्ले से 55700 रुपए चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार तीन चोर नजर आए हैं। जो बेखौफ होकर आए थे और एक-डेढ़ मिनट में वारदात कर भाग गए।