scriptRAILWAY—-लोको पायलट ने गायों को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया | Loco pilot saves cows from crashing | Patrika News

RAILWAY—-लोको पायलट ने गायों को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया

locationजोधपुरPublished: Jul 14, 2021 11:17:58 pm

Submitted by:

Amit Dave

—मिलेगा पुरस्कार

RAILWAY----लोको पायलट ने गायों को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया

RAILWAY—-लोको पायलट ने गायों को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया

जोधपुर।

जोधपुर मण्डल पर कार्य करते समय सतर्कता दिखाने व गायों के झुण्ड को बचाने वाले लोको पायलट व सहायक लोको पायलट को पुरस्कृत किया जाएगा। मंगलवार को गाड़ी संख्या 02459 जोधपुर-इंदौर स्पेशल ट्रेन जोधपुर-जयपुर रेलखण्ड के पीपाड-साथिन रोड रेलवे स्टेशन के बीच चल रही थी। अचानक ट्रेन के लोको पायलट मुकेश शर्मा व सहायक राजेश राम ने गायों के झुण्ड को रेललाइन पर आते देखा, गायों को पटरियों से हटते नहीं देख इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गायों को बचाया। इस कारण ट्रेन 6 मिनट लेट हुई, लेकिन गायों की जान बचाकर दुर्घटना होने से रोका गया। मण्डल रेल प्रबंधक ने रेलकर्मियों को पुरस्कार देने का निर्णय किया गया।
यूपीआरएमएस ने मेडिकल टीम का फलोदी में किया स्वागत
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को जोधपुर से पोकरण तक चलाई गई स्पेशल ट्रेन में जोधपुर से गए रेलवे की मेडिकल टीम का फ लोदी रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया। यूपीआरएमएस के मण्डल सचिव अजय शर्मा व मण्डल अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया कि रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाकर मण्डल के रोड साइड स्टेशनों पर रेलकर्मियों, उनके बच्चों व परिजनों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है व चिकित्सा विभाग की ओर से कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। फ लोदी में संघ की जोधपुर लाइन शाखा के संयुक्त सचिव सुभाषचन्द्र उपाध्याय व शाखा उपाध्यक्ष खेमचन्द मीणा ने मेडिकल टीम का स्वागत किया।


loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो