scriptRAILWAY—लोको पायलट व गार्ड मोबाइल से दर्ज करा सकेंगे हाजिरी | Loco pilots and guards will be able to register from mobile | Patrika News

RAILWAY—लोको पायलट व गार्ड मोबाइल से दर्ज करा सकेंगे हाजिरी

locationजोधपुरPublished: Dec 03, 2020 08:38:25 pm

Submitted by:

Amit Dave

– क्रिस ने ‘चालक दल’ से लांच किया नया मोबाइल एप

RAILWAY---लोको पायलट व गार्ड मोबाइल से दर्ज करा सकेंगे हाजिरी

RAILWAY—लोको पायलट व गार्ड मोबाइल से दर्ज करा सकेंगे हाजिरी

जोधपुर।

रेलवे कोरोना काल में रेलकर्मियों को हाजिरी लगाने की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए एप लाया है। इस मोबाइल एप से रेलवे के लोको पायलट, असिस्टेंट लोको पायलट व गार्ड अपने एंड्रॉयड मोबाइल से उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। सेंटर फोर रेलवे इंफ ॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने ‘चालक दल’ नाम से नया मोबाइल एप लांच किया है। कर्मचारी के डीजल लॉबी परिसर में आते ही यह एप सक्रिय हो जाएगा और मोबाइल से ही एप पर उपस्थिति दर्ज हो जाएगी। अभी तक लोको पायलट और गार्ड बायोमैट्रिक से हाजिरी लगाते रहे है। कोरोना संक्रमण के चलते बायोमैट्रिक हाजिरी बंद चल रही है। जिसके बाद अब लोकेशन आधारित मोबाइल अटेंडेंस सिस्टम लागू किया गया है।
—-

इस तरह से काम करेगा एप

लोको पायलट व गाड्र्स को अपने एंड्रायड मोबाइल पर प्ले स्टोर के माध्यम से चालक दल एप डाउनलोड करना होगा। अपने सीएमएस की आइडी और पासवर्ड डालकर इसे अपडेट कर उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो