scriptLocust eggs hoppers emerged in large part of Mohangarh area | 26 साल बाद भारत में हुआ था बड़ा हमला, अब 'दुश्मन' की तीसरी पीढ़ी हमले के लिए हो रही तैयार, जानिए पूरा मामला | Patrika News

26 साल बाद भारत में हुआ था बड़ा हमला, अब 'दुश्मन' की तीसरी पीढ़ी हमले के लिए हो रही तैयार, जानिए पूरा मामला

locationजोधपुरPublished: Aug 14, 2023 10:10:51 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र के बड़े हिस्से में इन दिनों टिड्डी के अण्डों से हॉपर यानी फाके निकले हैं।

grasshopper.jpg
जोधपुर। जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र के बड़े हिस्से में इन दिनों टिड्डी के अण्डों से हॉपर यानी फाके निकले हैं। टिड्डी चेतावनी संगठन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर किसानों के खेत में पेस्टीसाइड स्प्रे करके हॉपर खत्म कर दिए हैं। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि तीन साल पहले वर्ष 2020 में हुए बड़े टिड्डी हमले में कुछ जीवित बच गई टिड्डी की ही यह पीढ़ी है जो क्षेत्र विशेष में ही रहकर अपना जीवन चक्र पूरा कर रही थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.