scriptभगवान नृसिंह से कोरोनारूपी राक्षस का वध कर महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना | Lord Narsingh's pratyayakotsav was celebrated on Tuesday on behalf of | Patrika News

भगवान नृसिंह से कोरोनारूपी राक्षस का वध कर महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना

locationजोधपुरPublished: May 26, 2021 12:42:53 pm

Submitted by:

Nandkishor Sharma

दशकों से चला आ रहा परम्परागत ‘मलूका मेला की जगह इस बार केवल नृसिंह भगवान के प्राचीन मुखौटा का किया गया पूजन

भगवान नृसिंह से कोरोनारूपी राक्षस का वध कर महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना

भगवान नृसिंह से कोरोनारूपी राक्षस का वध कर महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना

जोधपुर. विष्णु अवतार भगवान नृसिंह का प्राकट्ययोत्सव मंगलवार को मंदिरों में पुजारियों व घरों में भक्तों की ओर से मनाया गया। भक्तों ने भगवान नृसिंह से हिरण्यकश्यप की तरह वैश्विक महामारी के रूप में आए कोरोना राक्षस का वध कर महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। नृसिंह चतुर्दशी को श्रद्धालुओं से खचाखच भरे रहने वाले जूनी मंडी स्थित गंगश्यामजी के मंदिर के बाहर लगातार दूसरे साल भी सन्नाटा पसरा रहा। भक्तों के पहुंचने की आशंका के चलते मंदिर चौक में पुलिस का जाप्ता भी तैनात रहा। मंदिर परिसर के अंदर व बाहर दशकों से चला आ रहा परम्परागत ‘मलूका मेलाÓ की जगह इस बार केवल नृसिंह भगवान के प्राचीन मुखौटा का पूजन किया गया। पूजन के दौरान मंदिर के पुजारी पुरुषोत्तम शर्मा, मुरली मनोहर शर्मा, नरेन्द्र शर्मा मौजूद रहे। सिटी पुलिस स्थित लक्ष्मी नृसिंह भगवान मंदिर में पुजारियों की ओर से पूजन व पंचामृत अभिषेक कर वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की गई। मंदिर में पुजारी विष्णुदत्त व परिवार की ओर से हिरण्यकश्यप वध की झांकी सजाई गई। अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि मंदिर के पट भक्तों के लिए पूरी तरह बंद रखे गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो