28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलपीजी सिलेण्डर अब 867 रुपए का, 25 रुपए बढ़े दाम

- तेल कम्पनियों ने डेढ़ महीने बाद महंगा किया सिलेंडर

less than 1 minute read
Google source verification
एलपीजी सिलेण्डर अब 867 रुपए का, 25 रुपए बढ़े दाम

एलपीजी सिलेण्डर अब 867 रुपए का, 25 रुपए बढ़े दाम

जोधपुर. तेल कम्पनियों ने घरेलू गैस की कीमतों में मंगलवार को बढ़ोतरी कर दी। जोधपुर में 14.2 किलो का घरेलू गैस (एलपीजी) सिलेण्डर के दाम 25 रुपए बढ़ गए। अब इसकी कीमत 867 रुपए हो गई है। पांच किलो सिलेण्डर भी नौ रुपए महंगा होकर 319.50 रुपए का हो गया। उन्नीस किलो का वाणिज्यिक सिलेंडर 68 रुपए महंगा होकर 1650 रुपए पहुंच गया। इस साल घरेलू गैस की कीमतों में 167 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी में सिलेण्डर की कीमत करीब 700 रुपए थी। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय कच्चे तेल की कीमतें कम है इसलिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी एक महीने से स्थिर है, बावजूद इसके तेल कम्पनियों ने एलपीजी गैस महंगी कर दी।

ऐसे महंगा हुआ सिलेण्डर
महीना ------ एलपीजी सिलेंडर की कीमत
जनवरी 2021 ------- 701.50 रुपए
फरवरी 2021 ------- 801.50 रुपए
मार्च 2021 ------- 826.50 रुपए
जून 2021 ------- 816.50 रुपए
जुलाई 2021 ------- 842 रुपए
अगस्त 2021 ------- 867 रुपए
...........................................

जोधपुर में एलपीजी की कीमतें
14.2 किलो सिलेण्डर-------- 867 रुपए
5 किलो सिलेण्डर ----------- 319.50

अघरेलू गैसउत्पाद ------------------- कीमत (रुपए में)
5 किलो एफटीएल ---------------- 1404
5 किलो एफटीएल रीफिल ----------- 460
19 किलो सिलेण्डर----------------- 1650
47.5 किलो सिलेण्डर -------------- 4121
19 किलो नेनो कट -------------- 1913
19 किलो एक्सट्रा तेज -------------- 1672
47.5 किलो एक्सट्रा तेज -------------- 4177.50