
जोधपुर। लूनी थानान्तर्गत राजोर की ढाणी के तालाब में पानी भरने के दौरान तीन बालिकाएं डूब गईं। ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला और लूनी के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां तीनों की मृत घोषित कर दिया गया।
थानाधिकारी किशनलाल बिश्नोई ने बताया कि राजोर की ढाणी निवासी पार्वती, निरमा व खुशी शाम करीब सात बजे पानी भरने के लिए गांव के पास बाहर तालाब में गईं, जहां तीनों पानी भरने के लिए गहरे पानी में उतरीं। इस दौरान गहरे गड्ढे में जाने की वजह से एक-एक कर तीनों डूब गईं। पास ही खड़े ग्रामीण ने उन्हें डूबते देख लिया। चिल्लाने पर गांव के और लोग भी तालाब पहुंचे।
मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया, लेकिन वे बेहोश हो चुकी थी। उन्हें तुरंत लूनी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के दौरान राजोर की ढाणी निवासी पार्वती (10) पुत्री भाकरराम जोगी, निरमा (10) पुत्री चूनाराम जोगी और खुशी (8) पुत्र मदनलाल हीरागर को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव मोर्चरी में रखवाए। फिलहाल मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस का कहना है कि तालाब में गहरे गड्डे बने हुए हैं। बालिकाएं पानी भरने के लिए गहराई में गईं होगी। फिर पांव फिसलने से गड्ढों में डूब गईं होगी।
Updated on:
03 Jun 2023 12:29 pm
Published on:
03 Jun 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
