29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HANDICRAFT EXPORTER ने वेस्ट से बेस्ट बनाया, 48 एशियाई देशों में सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन, नाम एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड में

- 48 एशियाई देशों में सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन हैण्डीक्राफ्ट निर्यातक शर्मा का- एशिया व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में चयन

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

May 28, 2022

HANDICRAFT EXPORTER ने वेस्ट से बेस्ट बनाया, 48 एशियाई देशों में सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन, नाम  एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड में

HANDICRAFT EXPORTER ने वेस्ट से बेस्ट बनाया, 48 एशियाई देशों में सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन, नाम एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड में

- 48 एशियाई देशों में सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन हैण्डीक्राफ्ट निर्यातक शर्मा का
- एशिया व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में चयन

जोधपुर।

एशिया के 48 देशों में सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन व कलाकृतियों के लिए जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट निर्यातक अजय शर्मा का चयन किया गया है। हाल ही में, शर्मा का नाम एशिया बुक ऑफ रेकॉर्डस व इससे पहले इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में नाम दर्ज हुआ है। एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड सर्टिफिकेट व मैडल 48 एशियाई देशों में किए गए सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन व कलाकृतियों व विभिन्न प्रकार के अलग-अलग क्षेत्रों में किए गए अलग नवाचारों के लिए दिया जाता है। शर्मा का इनोवेशन शी-वर्ल्ड राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। वहीं, जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने शर्मा का सम्मान किया।
---

कोविड काल के चलते नहीं हो सका प्रदर्शन
जनवरी में जिला उद्योग केंद्र व मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वावधान में पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2022 का आयोजन प्रस्तावित था, लेकिन कोविड परिस्थितियों को देखते हुए यह मेला रद्द कर दिया गया। इस मेले में निर्यातक शर्मा व उनकी टीम ने समंदर के नीचे के अद्भुत संसार शी-वर्ल्ड की रचना की थी, जिसमें 86 फ़ीट लंबी व 1200 किलोग्राम वजनी ब्लू वेल फिश व विभिन्न प्रकार के जलीय जीव बनाए गए थे। इस समुंद्री संसार को 100 गुणा 170 फ़ीट के डोम में बनाया गया व इसको बनाने में 108 लोगो की टीम ने दिन रात काम किया। खास बात यह थी कि इस पूरे प्रोजेक्ट को स्क्रेप व वेस्ट से बनाया गया था। शर्मा के उत्पाद स्क्रेप व वेस्ट मटेरियल से बने होते है, जो विदेशो में निर्यात किए जाते है।