जोधपुर

बाबा की बीज आज, 108 ज्योत से हुई महाआरती, मेला परवान पर

मारवाड़ के महाकुंभ के नाम से विख्यात लोक देवता बाबा रामदेव का मेला परवान पर है।

2 min read
Sep 17, 2023

जोधपुर। मारवाड़ के महाकुंभ के नाम से विख्यात लोक देवता बाबा रामदेव का मेला परवान पर है। रविवार बाबा की बीज पर बाबा के भक्त मसूरिया स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े। बीज के अवसर पर रात्रि 12 से तड़के 3 बजे तक अभिषेक किया गया। इसके बाद सुबह 4:15 बजे 108 ज्योत से बाबा की महाआरती की गई।


पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि मंदिर में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान पशुधन विकास बोर्ड चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी, शहर विधायक मनीषा पंवार, सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, महापौर उत्तर कुंती देवड़ा, महापौर दक्षिण वनिता सेठ, मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा सहित कई लोग शामिल हुए। प्रशासन के आदेशानुसार बीज के दिन किसी भी जातरु के घोड़ा और बड़ी ध्वजा ले जाने पर पूर्णतया रोक रही।

महाआरती के अवसर पर पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे। बाबा के भक्तों के लिए घर बैठे दर्शन करने की ऑनलाइन व्यवस्था भी मंदिर प्रशासन की ओर से की गई है। इसके लिए मसूरिया मंदिर की यू-ट्यूब साइट पर महाआरती के दर्शन कराए गए। बीज के अवसर पर दर्शनार्थियों के लिए मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। जातरुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन, स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड अपनी सेवाएं दे रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था मुख्य गर्भ गृह में प्रवेश करते ही रहेगी। इसके अलावा मंदिर प्रशासन की तरफ से पूरे मंदिर में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उनके लिए एक अलग से सीसीटीवी रूम बनाया गया है।

राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री रमेश बोराणा ने लोकदेवता बाबा रामदेव की गुरु समाधि पर भरने वाले मसूरिया मेले का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। साथ ही श्रद्धालुओं से बातचीत भी की। उन्होंने मेला आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों से मेले में उनकी ओर से की गई व्यवस्थाओं की भी विस्तृत जानकारी ली तथा उन्हें प्राधिकरण के निर्देशों कि पूर्ण पालना करते हुए दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न होने के निर्देश दिए।

Updated on:
17 Sept 2023 03:16 pm
Published on:
17 Sept 2023 10:05 am
Also Read
View All

अगली खबर