28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahashivratri 2025 : अब घर बैठे मंगाएं सोमनाथ, विश्वनाथ-महाकालेश्वर का प्रसाद, ऐसे करें बुकिंग

Mahashivratri 2025 : डाक विभाग ने देश के कई मंदिरों के साथ एमओयू किए हैं।

2 min read
Google source verification
temple

जोधपुर। हर किसी की इच्छा होती है कि वह भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग स्वरूप का दर्शन और आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद पा सकें। डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से लोग देश के किसी भी कोने में घर बैठे सोमनाथ मंदिर गुजरात, काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी और महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं।

प्रयागराज में महाकुंभ की वजह से लोग काशी और अयोध्या भी दर्शन के लिए जा रहे हैं। इसका असर यह है कि जनवरी महीने में जहां काशी विश्वनाथ मंदिर से 182 भक्तों ने स्पीड पोस्ट से प्रसाद मंगाया। वहीं फरवरी महीने में अब तक 513 श्रद्धालु प्रसाद मंगा चुके हैं। साथ ही महाशिवरात्रि में डाकघरों से गंगाजल की सुविधा भी उपलब्ध है। 250 मिलीलीटर की गंगाजल बोतल मात्र 30 रुपए में ली जा सकती है।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से प्रसाद मंगाने के लिए 251 रुपए का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होगा। प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल है।

सोमनाथ: बेसन के लड्डू, तिल की चक्की

सोमनाथ मंदिर से प्रसाद मंगाने के लिए मैनेजर, श्री सोमनाथ ट्रस्ट, प्रभास पाटन, जिला- जूनागढ़, गुजरात-362268 को 270 रुपए का ई-मनीऑर्डर भेजना होगा। ई-मनीऑर्डर पर प्रसाद के लिए बुकिंग लिखना होगा। प्रसाद में 200 ग्राम बेसन लड्डू, 100 ग्राम तिल की चिक्की और 100 ग्राम मावे की चिक्की रहेगी।

डाक विभाग ने देश के कई मंदिरों के साथ एमओयू

डाक विभाग ने देश के कई मंदिरों के साथ एमओयू किए हैं, जिसके तहत स्पीड पोस्ट के जरिए घर बैठे प्रसाद प्राप्त हो सकता है। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु प्रसिद्ध शिवमंदिरों का प्रसाद मंगा सकेंगे।
-कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर गुजरात, सौराष्ट्र व कच्छ परिक्षेत्र

यह भी पढ़ें: डाक विभाग ने देश के कई मंदिरों के साथ एमओयू