जोधपुरवासियों के लिए माली समाज की अनूठी पहल
पार्थिव देह सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीज व अंतिम संस्कार सामग्री भी नि:शुल्क

जोधपुर .माली समाज मंडोर की ओर से संचालित रामरथ सेवा समिति ने सर्वजाति समाज के लोगों के सेवार्थ अनूठी पहल की है। नर सेवा ही नारायण सेवा के रूप में किसी भी जाति, धर्म एवं सम्प्रदाय के व्यक्ति के देवलोकगमन पर नि:शुल्क रामरथ सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। पार्थिक देह को शोक संतप्त परिवार के निवास स्थान से स्वर्गाश्रम तक पहुंचाने व मृत्यु उपरांत दूर दराज के परिजनों के इंतजार तक पार्थिव देह को अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिए डीप फ्रीज की माकूल व्यवस्था भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद परिवार को दिवंगत परिजनों की पार्थिव देह के अंतिम संस्कार के लिए प्रयुक्त की जाने वाली सम्पूर्ण सामग्री भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। वृद्धाश्रम, कुष्ठ आश्रम, नेत्रहीन, विकलांग, मनोरोगी आदि के मृत्युपरांत दाह संस्कार की सभी सुविधाएं पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध है। मानव सेवा को समर्पित अनूठी सेवा के लिए किसी अन्य जाति के लोगों से किसी भी प्रकार का चंदा एवं सेवा शुल्क किसी भी रूप में नहीं लिया जाता है। इस पुनीत कार्य में रामसिंह गहलोत एवं भैरुसिंह गहलोत हर वक्त रामरथ, डीप-फ्रीज एवं दाह संस्कार सामग्री की सुविधा संबंधित शोकाकुल परिवार तक पहुंचाने में जुटे रहते है। ये सारी सुविधा रामरथ सेवा समिति मण्डोर उद्यान के द्वितीय गेट के पास निर्मित गौ का बाड़ा से संचालित होती है। जोधपुर में कहीं भी रामरथ की नि:शुल्क सेवा के लिए रामसिंह गहलोत-9001610512 और भैरुसिंह गहलोत-9784152857 के मोबाइल पर संपर्क किया जा सकता है।
फोन आते ही चल पड़ते है सारथी
नि:शुल्क रामरथ की सेवा करने वाले सारथी रामसिंह और भैरुसिंह फोन आते ही दिवंगत परिवार की सेवार्थ चल पड़ते है। यदि किसी के परिजन अन्य राज्यों में रहते है और उन्हें जोधपुर पहुंचने में देरी होने पर डीप फ्रीज की सुविधा मुहैया करवाते है। इसके लिए किसी भी धर्म, सम्प्रदाय अथवा जाति को बिलकुल भी नहीं देखा जाता है। चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान।
लावारिस और मानसिक विमंदितों के लिए भी पूरी सुविधा नि:शुल्क मुहैया करवाई जाती है।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज