9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

क्राइम फाइल : जोधपुर में दिनदहाड़े चाकू से हमला, बालिका संग छेड़छाड़, धोखाधड़ी, हादसों का चला खूनी खेल

दिनदहाड़े नई सड़क स्थित शराब ठेके के बाहर बैठे युवक पर चाकू से हमला कर दिया।

5 min read
Google source verification
crime news of jodhpur

Man Stabbed, stabbed by knife, girl molested, man dies in road accident, crime news of jodhpur, jodhpur news

पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला

जोधपुर . दो महीने पुराने झगड़े को लेकर चल रही रंजिश में दो भाइयों ने गुरुवार दिनदहाड़े नई सड़क स्थित शराब ठेके के बाहर बैठे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर बाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की है। उप निरीक्षक भगाराम के अनुसार मण्डोर मण्डी के पीछे मदीना कॉलोनी में दरगाह चौक निवासी फयाज उर्फ आइला पुत्र मोइनुद्दीन का मोहल्ले के कुछ युवकों से विवाद चल रहा है। वह दोपहर करीब बारह-एक बजे मित्र रवि व एक अन्य के साथ नई सड़क स्थित शराब के ठेके पर गया। दोनों दोस्त ठेके में चले गए, जबकि वह बाहर ही बैठ गया। तभी शानू पुत्र अब्दुल हनीफ व उसका भाई वहीद वहां आए और फयाज से झगड़ा करने लगे। इतने में आरोपियों ने चाकू निकाला और फयाज पर वार कर दिए। जिससे उसकी बांयी भुजा, बांयी पसली, कुल्हा व जांघ में घाव हो गए। वह नीचे गिर गया और हमलावर वहां से भाग निकले। हो-हल्ला व चिल्लाने की आवाज सुन आस-पास के लोग व ठेके से दोनों मित्र वहां आए। फिर घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। हमले का पता लगने पर हैड कांस्टेबल नाथूराम अस्पताल पहुंचे और पर्चा बयान के आधार पर शानू व वहीद के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले।पुलिस का कहना है कि गत २६ अक्टूबर को मोहल्ले में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। महामंदिर थाने में मामला दर्ज कर चालान भी पेश किया गया था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चल रही है।

------------

रंजिश में जानलेवा हमला, स्कॉर्पियो में तोड़-फोड़

डांगियावास-झालामण्ड बाइपास पर गुरुवार दोपहर तीन वाहनों में सवार डेढ़ दर्जन युवकों ने स्कॉर्पियो रोककर न सिर्फ कांच फोड़ डाले, बल्कि चालक व एक अन्य से मारपीट कर डिक्की में रखे डेढ़ लाख रुपए भी ले गए। डांगियावास थाने में दो हिस्ट्रीशीटर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।थानाधिकारी सुरेश चौधरी के अनुसार बिलाड़ा थानान्तर्गत केरियों की ढाणी निवासी मोहनलाल विश्नोई और दो-तीन अन्य दोपहर में स्कॉर्पियो से डांगियावास बाइपास से निकल रहे थे। तभी तीन वाहनों में सवार हिस्ट्रीशीटर सोहन खेड़ी, महेन्द्र उर्फ बंटी सहित पन्द्रह-बीस जने आए और स्कॉर्पियो रुकवाई। लाठी-डण्डों से लैस आरोपियों ने स्कॉर्पियो पर हमला कर दिया। उसमें सवार युवकों ने प्रतिरोध का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों की संख्या के आगे बेबस रहे। आरोपियों ने मोहनलाल व एक अन्य पर भी हमला किया। बाद में सभी वहां से भाग निकले। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश में नाकाबंदी कराई। मोहनलाल की शिकायत पर हिस्ट्रीशीटर सोहन खेड़ी, महेन्द्र उर्फ बंटी आदि के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि हमलावर डिक्की से डेढ़ लाख रुपए भी ले गए। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है। आरोपी महेन्द्र उर्फ बंटी विश्नोई तीन-चार दिन पहले ही जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आया है।

----------

घर के बाहर खेल रही बालिका का अपहरण कर छेड़छाड़


कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत विवेक विहार के पास एक व्यक्ति घर के बाहर खेल रही बालिका को फुसलाकर नजदीक स्थित मंदिर के पीछे ले गया और छेड़छाड़ की। पीडि़ता के नाबालिग भाई ने देखा तो उसके साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने छेड़छाड़, मारपीट व पोक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। थानाधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली दस वर्षीय बालिका दोपहर में घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोसी बस्तीराम गुर्जर वहां आया और बहला-फुसलाकर बालिका को मकान के पास स्थित मंदिर के पीछे ले गया, जहां उससे छेड़छाड़ करने लगा। बालिका का भाई पीछे-पीछे वहां पहुंचा तो आरोपी को छेड़छाड़ करते देख लिया। आरोपी ने उससे मारपीट की और भाग छूटा। पीडि़ता के पिता ने मामला दर्ज करवाया है।

------------

ट्रेलर ने मोबाइल व्यवसायी की ली जान


बासनी में बिजलीघर के सामने तेज रफ्तार बुधवार रात तेज रफ्तार व लापरवाही से आए ट्रेलर की चपेट से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक मोबाइल दुकान से घर लौट रहा था। बासनी थाने के उप निरीक्षक बिशन सिंह ने बताया कि पशु आहार फैक्ट्री के पास इन्द्रा कॉलोनी निवासी राजेन्द्र (२५) पुत्र लक्ष्मण जोशी की सांगरिया फांटा के पास मोबाइल की दुकान है। वह बुधवार रात ८.३० मोटरसाइकिल पर दुकान से घर लौट रहा था। बिजलीघर के सामने पहुंचने पर पीछे से आ रहे ट्रेलर के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को चपेट ले लिया। राजेन्द्र सड़क पर जा गिरा और गम्भीर घायल हो गया। वहां से निकल रहे लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर लिया। चालक भाग निकला। मृतक के पिता लक्ष्मण की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

-----------

लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप

इलेक्ट्रिकल्स सामान की डिस्ट्रीब्यूटरशिप में बतौर साझेदारी के दौरान गड़बड़ी के चलते अलग होने वाले व्यक्ति व उसके साथियों पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बासनी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। एक बैंक के दो कर्मचारियों पर भी मिलीभगत से चेक की राशि गलत खाते में हस्तांतरित करने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस के अनुसार मधुबन हाउसिंग बोर्ड में डीडीपी नगर निवासी सुशीला पत्नी शिवलाल जाट ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर आहूजा कॉलोनी निवासी सोहनलाल ढाका, राहुल लेगा, राजीव नगर निवासी रामकिशोर चौधरी, मंडोर निवासी सुखदेव ढाका, बासनी पुल के पास निवासी महेन्द्र कस्वां, मोडी जोशियान निवासी भरत जाट, जालेली चंपावता निवासी राकेश राम जाट, कॉर्पोरेशन बैंक के मैनेजर व कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि सुशीला मन्नत इंटरनेशनल नामक फर्म की संचालक है। आरोपी सोहनलाल फर्म में अघोषित साझेदार था। वह खुद की अलग फर्म से भी व्यवसाय करता था। महिला ने फर्म के संचालन के लिए उसे हस्ताक्षर व मोहर लगे लेटर हैड, रसीद बुक व चेक दे रखे थे। फर्म संचालन में गड़बड़ी का पता लगने पर महिला ने सितम्बर २०१६ में सोहनलाल को अलग कर दिया था। तब वह उससे एक करोड़ २३ लाख से अधिक रुपए मांगती थी। व्यवसाय से अलग होने के बावजूद आरोपी ने फर्म के लेटर हेड, रसीद बुक व चेक का गलत इस्तेमाल किया। चेक में मनमर्जी से राशि भरकर बैंक में लगाए। माल की बिक्री के बदले मिलने वाले चेक को बैंक कर्मचारियों की मदद से अपनी फर्म के खाते में रुपए हस्तांतरित करवा लिए।

-------------

फुटपाथ पर मिला वृद्ध का शव

हाईकोर्ट रोड पर टाउन हॉल के सामने फुटपाथ पर खानाबदोश वृद्ध का शव मिला। बनाड़ रोड पर नट कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शिनाख्त के लिए दोनों शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।महामंदिर थाना पुलिस के अनुसार बनाड़ रोड पर नट कॉलोनी में रेलवे फाटक के पास दो दिन पहले ४० वर्षीय व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया था। उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। उसके हाथ, पांव व धड़ अलग हो गए थे। शव के क्षत-विक्षत होने से उसकी पहचान नहीं हो पाई। उसका रंग सांवला है और सफेद शर्ट व आसमानी पेंट पहन रखी है। उदयमंदिर थाने के एएसआई भोपाल सिंह ने बताया कि फुटपाथ पर मिले मृतक की उम्र करीब ७० वर्ष है। शरीर दुबला पतला, रंग सांवला, कद करीब पांच फुट है। उसने काला जैकेट व सफेद धोती पहन रखी है।