
CG Train News: रायपुर- राजिम तक 18 सितंबर ट्रेन दौड़ने को तैयार, CM साय हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ...(photo-patrika)
दिल्ली रेल मंडल पर तकनीकी कार्य के चलते मंगलवार को जोधपुर से चलने वाली मंडोर और दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट ट्रेन आवागमन में एक-एक ट्रिप रद्द रहेगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 22996/95 जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जोधपुर से दो सितम्बर और दिल्ली से तीन सितम्बर को पूरी तरह से रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 22481/82 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस जोधपुर से दो सितंबर तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीन सितम्बर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन सितम्बर को दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर स्टेशनों के बीच पूर्ण रूप से रद्द और गाड़ी संख्या 22464 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो सितम्बर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह रेवाड़ी स्टेशन तक ही संचालित होगी।
जोधपुर रेल मंडल पर डेगाना-फुलेरा रेल खंड पर गच्छीपुरा-डेगाना रेलवे स्टेशन के बीच एलसी-60 के स्थान पर आरयूबी का निर्माण कराए जाने के कारण जोधपुर-भोपाल और मरुधर एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा, जिससे वह एक ट्रिप के लिए निर्धारित मार्ग की जगह मारवाड़ जंक्शन-अजमेर के रास्ते संचालित की जाएगी।
यह वीडियो भी देखें
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण 6 अक्टूबर को सुबह 7.50 बजे से ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा और उन्हें परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।
Published on:
01 Sept 2025 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
