6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो वायरल : मांजू गैंग के हिस्ट्रीशीटर अनिल का लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से गठजोड़

देणोक (जोधपुर). क्षेत्र के लोहावट पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर अनिल मांजू के पंजाब के कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्रोई गैंग से तार जुड़े होने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
वीडियो वायरल : मांजू गैंग के हिस्ट्रीशीटर अनिल का लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से गठजोड़

वीडियो वायरल : मांजू गैंग के हिस्ट्रीशीटर अनिल का लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से गठजोड़

देणोक (जोधपुर). क्षेत्र के लोहावट पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर अनिल मांजू के पंजाब के कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्रोई गैंग से तार जुड़े होने का मामला सामने आया है।

लॉरेंस बिश्रोई वर्तमान में भरतपुर सेन्ट्रल जेल में बन्द है और उससे क्षेत्र के मोरिया-मुंजासर निवासी अनिल मांजू वीडियो कॉल करते हुए पाया गया है। इन दोनों की बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है। मांजू लोहावट पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

आरोपी के खिलाफ चार महीने पहले लोहावट पुलिस थाने की गाड़ी पर फायरिंग करने का मामला दर्ज हुआ था। आरोपी आज भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। गौरतलब है कि मांजू क्षेत्र में 0029 गैंग का मुख्य सरगना है। उसे खिलाफ बाप, भोजासर, लोहावट, करवड़ और जोधपुर के अतिरिक्त दूसरे पुलिस थानों में अपहरण, डकैती व अवैध रूप से जमीन हड़पने और जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न मामले दर्ज हैं।


ज्ञात रहे कि 007 गैंग के मुखिया श्यामलाल पूनिया व मांजू गैंग के बीच लम्बे समय तक विवाद चला। तब पूनिया गैंग ने मांजू का मोरिया में शराब ठेका जला दिया। जिसमें लाखों रुपए की शराब नष्ट हुई। इसके बाद मांजू ने पूनिया के घर पर हमला करते हुए उसके घर में आग लगा दी। इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बावजूद पुलिस उस पर शिकंजा नहीं कस पाई।


युवाओं को धकेला अपराध की दुनिया में

जिले के ग्रामीण अंचल में पिछले काफी समय से विभिन्न नामों से संचालित होने वाली बदमाशों की गैंग ने क्षेत्र के चाखू, चिमाणा, बरजासर, रणीसर, पडियाल, रड़काबेरा सहित आस-पास के गांवों के सैकड़ों युवाओं को इस आपराधिक दलदल में धकेल दिया। ग्रामीण इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। (निसं.)

इनका कहना है
आरोपी अनिल मांजू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। फिलहाल पंचायतीराज चुनाव में पुलिस जाब्ता लगा हुआ है।

-इमरान खान, थाना अधिकारी,लोहावट