
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जोधपुर/फलोदी। Phalodi Railway Station: पर्यटन सिटी के तौर पर विकसित हो रहे सरहदी फलोदी जिले का रेलवे स्टेशन अपनी खूबसूरती से देश विदेश के सैलानियों को आकर्षित करेगा। रेलवे स्टेशन को विदेशी मेहमानों के लिए खास तौर से सजाया जा रहा है। जिसके लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत फलोदी रेलवे स्टेशन के पुराने भवन को ध्वस्त किया जाकर आधुनिक सुविधा सम्पन्न भवन निर्माण व अन्य सुविधाओं का विकास शुरू किया गया है। गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन की पुरानी स्टेशन बिल्डिंग, बुकिंग ऑफिस व वेटिंग हॉल को तोड़कर ध्वस्त करने का कार्य पूरा होने के बाद स्टेशन पर पुरानी बिल्डिंग से सिगनलिंग और इलेक्ट्रिक केबल प्रणाली कार्य को सुव्यवस्थित कर यहां पेयजल की व्यवस्था भी सुचारू कर दी गई है। जिससे वर्तमान में फलोदी रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को दुविधा नहीं होगी।
यह कार्य हुआ पूरा: जानकारों की माने तो फलोदी रेलवे स्टेशन के नए भवन निर्माण के दौरान अब तक नई बिल्डिंग पर प्लिंथ तक का कार्य पूरा हो गया हैं। साथ ही एरिया विकसित करने के लिए सात रेलवे आवासों को खाली करवाया जाकर दूसरी जगह पर शिफ्ट किया हैं। निर्माण कार्य के तहत विशिष्ट अतिथि कक्ष, यात्रियों के वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा मुख्य द्वार आदि का निर्माण कार्य किया जाएगा।
17.12 करोड़ की लागत से मिलेगी स्टेशन पर यह सुविधा
स्टेशन की ओर आने वाले मार्ग में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग प्रावधान तथा सर्कुलेटिंग एरिया के सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्य
दो पहिया, चौपहिया के वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग सुविधा
यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए बरामदे (पोर्च) का प्रावधान, दोगुनी ऊंचाई वाले चौड़े प्रवेश-कक्ष का कार्य।
प्लेटफार्म संख्या ए व दो पर कोच प्रदर्शन बोर्ड का प्रावधान।
नए अतिथि कक्ष व स्टेशन अधीक्षक कक्ष का निर्माण
महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग सुविधा सम्पन्न शौचालय
स्टेशन भवन के बाहरी भाग का सुधार, 12 मीटर चौड़े ऊपरी पैदल पुल का प्रावधान।
नये प्लेटफार्म आश्रयों का प्रावधान, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं सहित नये शौचालय ब्लॉक व पानी बूथ का प्रावधान व दिव्यांग जनों की पहुंच के लिए उपयुक्त स्थान का चयन है।
स्टेशन पर आरामदयक कुर्सियां व फर्नीचर का प्रावधान।
फलोदी स्टेशन का हो रहा पुनर्विकास: अमृत भारत योजना के तहत फलोदी रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित कर मौजूदा सुविधाओं का विस्तार कर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। स्टेशन पर पुरानी स्टेशन बिल्डिंग, बुकिंग ऑफिस तथा प्रतिक्षालय तोड़ने का कार्य पूरा हो गया हैं। अब पुर्नविकसित के लिए कार्य शुरू किया गया है। - पंकज कुमार सिंह, मंडल रेल प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे
Published on:
14 Sept 2023 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
